थिम्पू 30 अक्टूबर (वार्ता) भारत के ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब ने एएफसी चैलेंज लीग 2024-25 के अपने दूसरे ग्रुप ए मैच में बंगलादेश के क्लब बशुंधरा किंग्स को 4-0 से हराया।
मंगलवार को भूटान के थिम्पू में चांगलिमथांग स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में ईस्ट बंगाल एफसी की ओर से दिमित्रियोस डायमंटाकोस ने (पहले मिनट में), सौविक चक्रवर्ती ने (20वें मिनट), नंदकुमार सेकर ने (26वें मिनट) और अनवर अली ने (33वें मिनट) में गोल दागे।
ईबीएफसी ने अपने पहले मैच में पारो एफसी के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला था। इस जीत के साथ ईस्ट बंगाल अपने ग्रुप में लेबनान के नेजमेह एफसी के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। अंक तालिका में नेजमेह एफसी के छह अंक और ईस्ट बंगाल के चार है। ईस्ट बंगाल को शुक्रवार को नेजमेह एफसी से मुकाबला