नवभारत न्यूज
दमोह. देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत दमोह-कटनी मार्ग समन्ना गांव में ट्रक से कुचलने के कारण नौ लोगों की मौत के बाद बुधवार को जब टाकीज तिराहा से आलोक गुप्ता की अंतिम यात्रा हटा नाका मुक्तिधाम और शोभानागर इलाके से एक साथ अर्थियां जटाशंकर स्थित मुक्तिधाम पहुंची, तो शहर के हर शख्स की आंख से आंसू निकल आए. शव यात्रा को कंधा देने के लिए हजारों लोगों की भीड़ परिवार के घर पहुंची और अर्थियां को मुक्तिधाम तक पहुंचाया गया. बारिश के बीच यह शव यात्रा घर से लेकर मुक्तिधाम पहुंची, जिसे देख ऐसा लग रहा था कि मानो इंसान तो इंसान आसमान भी यह नजारा देखकर रो रहा हो. क्योंकि इससे भीषण हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई और जब एक ही घर से सात अर्थियां एक साथ उठी, तो यह माजरा दिल को झक जोर देने वाला था. मृतक ऑटो चालक आलोक गुप्ता का अंतिम संस्कार हटा नाका मुक्ति धाम में किया गया, जबकि बाकी लोगों का अंतिम संस्कार जटाशंकर मुक्तिधाम में किया गया. कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर व एसपी श्री सोमवंशी ने भी मुक्तिधाम पहुंचकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया.
*बांदकपुर से आते समय हुआ था हादसा*
आटो में सवार गुप्ता परिवार के 10 लोग जागेश्वर धाम बांदकपुर जा रहे थे, तभी समन्ना गांव के समीप शराबी ट्रक चालक ने आटो के ऊपर ट्रक चढ़ा दिया. हादसा इतना भीषण था कि 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इन्हें ऑटो से निकालने के लिए कटर से ऑटो को काटना पड़ा, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर व एसपी श्री सोमवंशी सहित पुलिस प्रशासन के द्वारा स्वयं ही रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग किया. 3 घायलों को जबलपुर ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया और पायलट व फॉलो वाहन साथ में भेजा. जहां मंगलवार शाम और देर रात दो लोगों ने दम तोड़ दिया.
पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर धारा 304 में मामला दर्ज किया. मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजन को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है.
*इनकी हुई मौके पर मौत*
साक्षी पिता राजेश गुप्ता,होरालाल भूरे गुप्ता, राकेश गुप्ता पिता राम चरण गुप्ता, गायत्री गुप्ता, आलोक गुप्ता,शिवा गुप्ता, महेंद्र गुप्ता शामिल हैं.
*इन्होंने जबलपुर में तोड़ा दम*
घटना में तीन घायल मोहित गुप्ता, गीता गुप्ता और भारती गुप्ता को 108 व जननी से जबलपुर रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान गीता और मोहित की मौत हो गई भारती गुप्ता का इलाज चल रहा.
*जुड़वां भाइयों की मौत*
ऑटो में गायत्री अपने दोनों जुड़वां बेटे महेंद्र और मोहित को लेकर बांदकपुर जा रही थी. हादसे में महेंद्र की मौके पर मौत हो गई. मोहित की जबलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई.
*एक साथ उठीं 9 लोगों की अर्थियां*
बुधवार सुबह से ही शोभा नगर क्षेत्र में लोगों की भीड़ जमा होना शुरू हो गई. जैसे-तैसे एक के बाद एक नौ आर्थियों को तैयार किया गया. मातम भरे माहौल में एक साथ नौ आर्थियां निकाली गई. जहां-जहां से भी अंतिम यात्रा निकली सड़क के दोनों ओर लोगों की जमा भीड़ की आंखों में आंसू आने लगे. मृतक के परिजनों को सांत्वना देने के लिए कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और एसपी श्री सोमवंशी, एएसपी संदीप मिश्रा, एसडीएम आरएल बागरी, तहसीलदार मोहित जैन, सीएसपी अभिषेक तिवारी, टीआई देहात रावेंद्र सिंह बागरी, चौकी प्रभारी बीएस हजारी, सब इंस्पेक्टर सरदार सिंह, यातायात से सब इंस्पेक्टर भवानी साहब, प्रधान आरक्षक प्रवीण, हरगोविंद, राजकिशोर राजस्व निरीक्षक अभिषेक जैन, आशाराम पटेल, धनीराम, गौरीशंकर, शरद श्रीवास्तव, सूरज पाठक, पटवारी विवेक सिंह,शैलेंद्र सिंह, ब्रजेश पटेल, विनोद सिंह आशीष साहू वीर विक्रम सहित तमाम अधिकारी खुद मौके पर पहुंचे. उन्होंने किसी तरह परिजनों को ढ़ाढस बंधाया और वह खुद भी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जटाशंकर मुक्तिधाम पहुंचे.