बाइक पर बैठा साथी गंभीर घायल
सुबह ड्यूटी जाते समय हुआ हादसा
भोपाल, 21 दिसंबर. बजरिया इलाके में शनिवार सुबह बाइक सवार दो युवकों ने रिवर्स हो रही एक कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसके हाथ-पैर में चोट आई है. जानकारी के अनुसार शेखर लोधी पुत्र संजय लोधी (19) रेज मेरी स्कूल के पास सेमराकला में किराए से रहता था. वह एक निजी कालेज से प्रथम वर्ष की पढ़ाई के साथ ही मंडीदीप स्थित आयशर कंपनी में काम करता था. शेखर के पिता एक होटल में काम करते हैं, जबकि मां भी प्रायवेट काम करती हैं. उससे छोटा सोलह साल का भाई है, जो स्कूल में पढ़ता है. शनिवार सुबह शेखर अपने दोस्त आकाश साहू के साथ बाइक से ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला था. दोनों दोस्त घर से कुछ दूर आगे पुरुषोत्तम नगर स्थित शारदी मंदिर के मोड़ पर पहुंचे, तभी एक रिवर्स हो रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही शेखर और आकाश बाइक समेत सड़़क पर गिरकर घायल हो गए, शेखर से सिर और शरीर में अंदरूनी चोट आई थी. अस्पताल में डाक्टरों ने मृत घोषित किया घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायलों के परिजनों और एम्बुलेंस को हादसे की सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल ले गए. यहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद शेखर लोधी को मृत घोषित कर दिया, जबकि आकाश का इलाज चल रहा है. अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया और लाश परिजन को सौंप दी है. परिजनों ने शेखर के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है. जवान बेटे की मौत के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. टक्कर मारने वाले कार चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.