पन्ना, 14 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी आगामी 4 दिसम्बर से प्रारंभ होगी। कलेक्ट्रेट भवन में प्रतिदिन हीरों की नीलामी तक जारी रहेगा।
हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि सुबह 9 से 11 बजे तक हीरों के निरीक्षण उपरांत बोली की जाएगी। नीलामी में उज्ज्वल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के लगभग 78 हीरे रखे जाएंगे। इनका कुल वजन लगभग 221.07 कैरेट तथा अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ 53 लाख 27 हजार 186 रूपए है। इसके अलावा कुछ सेंट से कुछ कैरेट वजन वाले कई छोटे बड़े किस्म के हीरों की नीलामी भी होगी।
You May Like
-
3 months ago
तलघर का व्यावसायिक उपयोग करने वाले तीन संस्थान सील
-
2 months ago
मैहर में आयोजित हुई रन फॉर यूनिटी