पन्ना में हीरों की नीलामी 4 दिसम्बर से

पन्ना, 14 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी आगामी 4 दिसम्बर से प्रारंभ होगी। कलेक्ट्रेट भवन में प्रतिदिन हीरों की नीलामी तक जारी रहेगा।
हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि सुबह 9 से 11 बजे तक हीरों के निरीक्षण उपरांत बोली की जाएगी। नीलामी में उज्ज्वल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के लगभग 78 हीरे रखे जाएंगे। इनका कुल वजन लगभग 221.07 कैरेट तथा अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ 53 लाख 27 हजार 186 रूपए है। इसके अलावा कुछ सेंट से कुछ कैरेट वजन वाले कई छोटे बड़े किस्म के हीरों की नीलामी भी होगी।

Next Post

14 नवंबर बाल दिवस अवसर पर स्कूलों में संपन्न हुई खेल कूद गतिविधियां 

Thu Nov 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत बागली। बाल दिवस अवसर पर बागली संकुल से जुड़े सभी शासकीय एवं गैर शासकीय स्कूलों में प्रार्थना के दौरान उपस्थित शिक्षकों द्वारा बाल दिवस का महत्व बताते हुए स्कूली समय में खेलकूद प्रतियोगिताएं और अन्य मनोरंजक […]

You May Like