मुंबई, 12 दिसंबर (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यस बैंक के कार्यकारी निदेशक पद पर मनीष जैन की नियुक्ति के बैंक के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।
यस बैंक की गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार श्री जैन की नियुक्ति 11 दिसंबर, 2024 से तीन साल की अवधि के लिए है। बैंक ने कहा है कि इस नियुक्ति से बैंक की नेतृत्वकारी टीम को और मजबूती मिली है और बैंक अपने रणनीतिक उद्देश्यों को प्रोत्साहित करता रहेगा।
श्री जैन 2023 में बैंक के होलसेल बैंकिंग समूह के प्रभारी के रूप में शामिल हुए थे।
यस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) प्रशांत कुमार ने कहा, “बैंकिंग क्षेत्र में श्री मनीष जैन का व्यापक अनुभव और अनुकरणीय नेतृत्व हमारे संगठन में अमूल्य विशेषज्ञता लेकर आएगा। कार्यकारी निदेशक के रूप में श्री जैन की नियुक्ति हमारी नेतृत्व शक्ति को बढ़ाने के लिए हमारी निरंतर प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जिससे हम अधिक चपलता और फोकस के साथ रणनीतिक प्राथमिकताओं को आगे बढ़ा सकेंगे। हम यस बैंक के लिए एक स्थायी विकास पथ तैयार करने के लिए उनके योगदान की प्रतीक्षा कर रहे हैं।”