नयी दिल्ली (वार्ता) डीएसए विमेंस चैंपियंस लीग का फाइनल द ड्रीम टीम और गुडविल फुटबाल क्लब के मध्य खेला जाएगा।
आज यहां जानकी देवी कॉलेज मैदान पर खेले गए रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबलों में द ड्रीम टीम ने जगुआर फुटबाल क्लब को टाई ब्रेकर में 4- 3 से और गुडविल फुटबाल क्लब ने विक्ट्री एफसी को 3 -1 से परास्त किया।
फाइनल मुकाबला 11 दिसंबर को अम्बेडकर स्टेडियम पर खेला जाएगा l
गुडविल के लिए हेमलता, गीतिका नेगी और नैना मखीजा ने गोल जमाए। पराजित विक्ट्री के लिए सोनिया ने तीसरे मिनट में बढ़त वाला गोल किया लेकिन गुडविल ने जल्दी ही खेल पर पकड़ बना ली और बेहतर तालमेल से खेलते हुए जीत पाई। द ड्रीम टीम और जगुआर के बीच खेला गया मैच कांटे का रहा। 3-3 गोल की बराबरी के बाद फैसला टाई ब्रेकर से हुआ और द ड्रीम टीम 4-3 से विजयी रही ।