मुम्बई (वार्ता) चोटिल नितीश कुमार रेड्डी की जगह शिवम दुबे को जिम्बाब्वे दौरे की 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह जानकारी दी। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि रेड्डी को किस तरह की चोट लगी है, लेकिन चिकित्सा दल उनकी फिटनेस पर नजर रखे हुये हैं।
21 साल के ऑलराउंडर रेड्डी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पहली बार भारतीय टीम में चुना गया था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 142.92 के स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए और गेंदबाज़ी में 13.1 ओवर करते हुए तीन विकेट लिए।
दुबे जो कि इस समय भारत की टी-20 विश्वकप 2024 टीम का हिस्सा हैं। उनके आंकड़े टूर्नामेंट में मिले जुले रहे हैं, जहां पर उन्होंने छह मैच में 107.07 के स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल के 14 मैचों में 162.29 के स्ट्राइक रेट से 396 रन बनाए थे।