कपिल देव प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष चुने गये

नयी दिल्ली, (वार्ता) भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) के अध्यक्ष के रुप में अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे।

कपिल देव को सर्वसम्मति से प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) का अध्यक्ष चुना गया है।

कपिल देव वर्ष 2021 में बोर्ड सदस्य बने थे और पीजीटीआई के उपाध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुके हैं। कपिल एच आर श्रीनिवासन का स्थान लेंगे। एचआर श्रीनिवासन का कार्यकाल समाप्त हो चुका है।

अध्यक्ष चुने जाने पर कपिल देव ने कहा कि पीजीटीआई का अध्यक्ष बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। भारतीय प्रो गोल्फर्स पिछले कुछ वर्षों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आज हमारे पास सभी बड़े टूर में भारतीय प्रो शामिल हैं और लगातार तीसरी बार ओलंपिक में हमारे दो गोल्फर उतरेंगे। हमारा टूर काफी मजबूत है और हम उम्मीद करते हैं कि अगले कुछ वर्षों में हम और भी मजबूत बनकर उभरेंगे।

उल्लेखनीय है कि कपिल देव ने अपनी कप्तानी में 1983 में देश को पहला क्रिकेट विश्वकप जिताया था।

Next Post

टी 20 विश्व कप : सेमीफाइनल मैच में अफगानिस्तान 56 रन पर ऑलआउट

Thu Jun 27 , 2024
Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like