प्रशक्ति पत्र व नगद पुरुस्कार से किया सम्मानित
इंदौर: प्रति मंगलवार को होने वाले जनसुनवाई के दौरान पुलिस कमिश्नर ने एक नई पहल शुरु की है. अब पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को जहां सम्मानित किया जाएगा वहीं उन्हें प्रशक्ति पत्र व नगद पुरुस्कार भी दिया जाएगा.पुलिस कमिश्नरेट में आम नागरिकों को बेहतर पुलिसिंग को ध्यान में रखते हुए, इसके लिए अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम शुरू किया गया है.
जिसके तहत ऐसे अधिकारी/ कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा, जिन्होंने पुलिसिंग के अपने कर्तव्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किय गया हो. मंगलवार को 14 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरुस्कार से सम्मानित कर उन्हें बधाई दी और उन्हें आगे भी ऐसे ही बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (का./व्य.) अमित सिंह व उपस्थित अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी पुरुस्कृत पुलिसकर्मियों के कार्य की सराहना कर उनका हौसला बढ़ाया.