इंदौर:नारकोटिक्स विंग ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दस लाख रुपए की ड्रग्स जब्त की है. नारकोटिक्स पुलिस ने आरोपी को दो दिनों की रिमांड पर लिया है. जिससे आरोपी का नेटवर्क पता चल सके.नारकोटिक्स डीएसपी संतोषसिंह हाड़ा ने बताया कि भोपाल के दो तस्कर मोहसिन पिता बाबू खान तथा आसिफ पिता चांद खान को लेकर टीम राजस्थान गई थी.
दोनों तस्करों ने वहां के बड़े तस्कर रईस खान से माल लेने की बात स्वीकार की है. इसके बाद इनकी निशानदेही पर दो आरोपियों से 20 लाख की ब्राउन शुगर और एमडी ड्रग्स बरामद की गई थी. इसके बाद प्रतापगढ़ के तस्कर फिरोज पिता नवाब खान से 10 लाख की एमडी जब्त है. आरोपी 28 नवंबर तक रिमांड पर है. रईस के बारे में बताया जा रहा है कि वह प्रतापगढ़ का बड़ा कारोबारी है और उसका बड़ा नेटवर्क है. उसके पकड़े जाने पर बड़ा खुलासा हो सकता है