लायसेंसी बंदूक से पिता ने पुत्र को मारी गोली

ग्राम खैरी में वारदात, छानबीन में जुटी पुलिस

 

जबलपुर। पाटन थाना अंतर्गत ग्राम खैरी में पिता ने लायसेंसी बंदूक से पुत्र को गोली मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पिता को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी हैं।

जानकारी के मुताबिक ग्राम खैरी निवासी खिलान सिंह का शनिवार दोपहर छोटे बेटे भूपेन्द्र सिंह लोधी 25 वर्ष से शराब पीने की बात पर विवाद हुआ था। इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि पिता ने लायसेंसी बंदूक से पुत्र को गोली मार दी। जिसके बाद आनन-फानन में घायल को उपचार के लिए पाटन स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया, घायल को मेडिकल कॉलेज मेें भर्ती कराया गया। पुलिस ने पिता को हिरासत में ले लिया है।

जमीन बंटवारे का भी विवाद

सूत्रों की माने तो पिता-पुत्र के बीच जमीन बंटवारे को लेकर भी विवाद चल रहा था। बेटा जमीन में हिस्सा चाहता जा रहा था जिसको लेकर भी दोनों में विवाद चल रहा था।

पिता को हिरासत में लिया

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का सूर्यकांत शर्मा का कहना है शराब पीने की बात पर हुए विवाद पर पिता ने पुत्र को गोली मार दी है पुलिस ने पिता को हिरासत में ले लिया है मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है।

Next Post

हिन्दू महासभा ने वीरांगना लोक को लेकर डॉ.भागवत व डॉ. यादव को पत्र लिखे

Sun Nov 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज ने महारानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल को वीरांगना लोक बनाए जाने की मांग की है। डॉ मोहन भागवत द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर जाकर नमन […]

You May Like