रीवा जिला भी गजब का और यहा की शिक्षा व्यवस्था
नवभारत न्यूज
रीवा, 21 दिसम्बर, रीवा जिले की शिक्षा व्यवस्था का हाल बेहाल है, कभी शिक्षक विद्यालय शराब के नशे में पहुंचते है तो कभी जांच करने पहुंचे प्राचार्य शिक्षक को पीटते नजर आते है और अब एक अनोखा मामला सामने आया है. जहा विद्यालय में किराए की शिक्षिका बच्चो को पढ़ा रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अधिकारी कोई जवाब नही दे पा रहे है. हालाकि जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, जांच कराई जायेगी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से महज 8 किलो मीटर दूर शासकीय हाई स्कूल अमिलकी में पदस्थ सहायक अध्यापक श्रीमती गीता गुप्ता के जगह अमिलकी की ही रहने वाली राजकुमारी बच्चो को पढ़ा रही है. दरअसल सहायक अध्यापक अपने बीमारी का हवाला देकर बच्चो को पढ़ाने नही पहुंच रही है और इसके लिये उन्होने 35 सौ रूपये में किराए की शिक्षिका रख ली जो बच्चो को पढ़ा रही है. सवाल यह उठता है कि यह सब किसकी अनुमति से हो रहा है. प्रभारी प्राचार्य साधना सिंह भी कुछ बोलने को तैयार नही है. स्कूल में बच्चो को पढ़ाते हुए जब वीडियो वायरल हुआ तो जिम्मेदार अधिकारी जवाब देने से बचते नजर आए. जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है. पूरे मामले की जांच कराई जायेगी और जो भी तथ्य सामने आयेगें उसके आधार पर कार्यवाही की जायेगी.