बरगी बांध के चार गेट बंद पानी छोड़ने की मात्रा भी कम की

अब 13 गेटों से छोड़ा जा रहा 1.66 लाख क्युसेक पानी

 

जबलपुर। रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध में पानी की आवक कम होने से इसके चार गेट आज सोमवार की रात 8 बजे बंद कर दिये गये हैं और अब 13 गेटों से 1 लाख 66 हजार 510 क्युसेक (4715 क्युमेक) पानी की निकासी की जा रही है। बांध से पानी छोड़ने के लिये इन तेरह गेटों की औसत ऊंचाई ढाई मीटर रखी गई है । इसके पहले आज शाम 6 बजे बांध के 17 गेटों की औसत ऊंचाई 2.03 मीटर से 2.44 मीटर बढाकर पानी निकासी की मात्रा 1 लाख 77 हजार क्युसेक से 2 लाख 12 हजार 843 क्युसेक कर दी गई थी।

कार्यपालन यंत्री अजय सूरे के मुताबिक परियोजना प्रशासन द्वारा बांध के जलस्तर की निरंतर समीक्षा की जा रही है। पानी की आवक को देखते हुये बांध के गेटों से जल निकासी की मात्रा कभी भी घटाई या बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने निचले क्षेत्र के रहवासियों से नर्मदा के घाटों से सुरक्षित दूरी बनाये रखने का आग्रह किया है। श्री सूरे ने बताया कि सोमवार की शाम 6 बजे बांध का जलस्तर 421.75 रिकार्ड किया गया था । यह रात 8 बजे यह घट कर 421.65 मीटर हो गया है । जबकि सुबह 10 बजे बांध का जल स्तर 421.90 मीटर दर्ज किया गया था। श्री सूरे ने बताया कि मंडला में बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में बारिश कम हो जाने की वजह से बांध के जलस्तर में कमी आई है। उन्होंने बताया कि रात 8 बजे बांध में पानी की आवक घटकर 4115 क्युमेक हो गई थी, जबकि सुबह 10 बजे इसमें 6 हजार 353 क्युमेक पानी प्रवेश कर रहा था।

Next Post

केन्द्रीय मंत्रियों के नाम पर ठगी करने वाला शातिर ठग पकड़ा

Mon Aug 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। केन्द्रीय मंत्री एवं उनके निज स्टाफ के नाम पर विभिन्न विभागों में स्थानांतरण कराने के नाम पर ठगी करने वाले एक ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ठगी का आरोपी धार्मिक वेशभूषा में राजनेताओं और […]

You May Like