प्रथम दिवस रीवा में किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन प्रस्तुत नहीं किया

रीवा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 10 की अधिसूचना जारी

नवभारत न्यूज

रीवा, 28 मार्च, लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र क्रमांक 10 में लोकसभा सदस्य के निर्वाचन की अधिसूचना 28 मार्च को जारी कर दी गई है. इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं. नामांकन दाखिल करने के प्रथम दिवस 28 मार्च को किसी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया.

उल्लेखनीय है कि नामांकन पत्र 4 अप्रैल को दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं. नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए न्यायालय कलेक्टर कक्ष क्रमांक 3 निर्धारित किया गया है. उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग आफीसर अथवा सहायक रिटर्निंग आफीसर वैशाली जैन अथवा सहायक रिटर्निंग आफीसर प्रभाशंकर त्रिपाठी के समक्ष दाखिल कर सकते है. नामांकन पत्र दाखिल करने की अवधि में सार्वजनिक अवकाशों 29 मार्च गुड फ्राईडे, 31 मार्च रविवार तथा एक अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल नहीं होंगे. कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सभी एसडीएम, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को लोकसभा आम निर्वाचन की अधिसूचना का निर्धारित स्थलों में प्रकाशन कराने के निर्देश दिए हैं.

Next Post

श्री महाकालेश्वर मंदिर अग्नि दुर्घटना में जांच समिति ने सौंपी अंतरिम जांच रिपोर्ट

Thu Mar 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   *गर्भगृह में अत्यधिक मात्रा में गुलाल को माना दुर्घटना का कारण* 🅱️ *नवभारत न्यूज उज्जैन* उज्जैन/28 मार्च,2024/ श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में हुई अग्नि दुर्घटना के लिए गठित जांच समिति द्वारा गुरुवार को अपनी अंतरिम रिपोर्ट […]

You May Like