ग्वालियर। केन्द्रीय मंत्री एवं उनके निज स्टाफ के नाम पर विभिन्न विभागों में स्थानांतरण कराने के नाम पर ठगी करने वाले एक ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ठगी का आरोपी धार्मिक वेशभूषा में राजनेताओं और प्रभावशाली व्यक्तियों से मिलकर उनके साथ फोटो खिंचवाकर अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट कर लोगों को ठगता था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसका मोबाइल जब्त कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
आईजी ग्वालियर रेंज अरविंद सक्सैना ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री एवं उनके निज स्टाफ के नाम पर विभिन्न विभागों में स्थानांतरण कराने के नाम पर रूपये ऐंठकर ठगी करने वाले शातिर ठग पुष्पेन्द्र दीक्षित (शर्मा) पुत्र प्रमोद शर्मा निवासी ग्राम ऊदलपाड़ा पोस्ट चिरपुरा तहसील डबरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आया ठग भारत सरकार के मंत्रीगण एवं जनप्रतिनिधिगण तथा उनके निज सचिव के रूप में स्वयं की पहचान बताकर पुलिस विभाग एवं अन्य विभागों में पदस्थ कर्मचारियों के स्थानान्तरण के नाम पर जाली दस्तावेज बनाकर दूसरों के नाम पर ली गई सिम के माध्यम से स्थानान्तरण हेतु संदेश प्रेषित करता था। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि उन्हें जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि भारत सरकार के मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों के नाम पर ठगी करने वाला ठग पुष्पेन्द्र दीक्षित (शर्मा) ग्राम ऊदलपाड़ा चिरपुरा तहसील डबरा आया हुआ है। सूचना मिलते ही उन्होंने पुलिस की टीम को ठग को पकड़ने के निर्देश दिये। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शातिर ठग पुष्पेन्द्र दीक्षित को धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि पुलिस की गिरफ्त में आये ठग पुष्पेन्द्र ने पुलिस महानिदेशक, विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) मध्य प्रदेश को केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के निजी सचिव जयकिशन बनकर कूटरचित दस्तावेज के आधार पर सिम लेकर पुलिस निरीक्षक विनय यादव जिनकी पदस्थापना जिला शिवपुरी से जिला भिण्ड, पंकज त्यागी की पदस्थापना जिला गुना से जिला ग्वालियर करने के मैसेज भेजे थे और फिर केन्द्रीय मंत्री का हवाला देकर स्वयं को उनका निज सचिव बताकर इन दोनों निरीक्षकों के स्थानान्तरण की स्थिति भी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से पूछी थी। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर ठग पुष्पेन्द्र धार्मिक वेशभूषा में रहकर बड़े-बड़े प्रभावी व्यक्तित्व से मिलकर उनके साथ फोटो खिंचवाकर अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट करके लोगों को प्रभावित कर ठगता था।
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि पुष्पेन्द्र ने दिसम्बर 2016 में तत्कालीन केन्द्रीय विदेश मंत्री के कार्यालय के माध्यम से अर्द्धशासकीय पत्र प्रेषित कर महानिदेशक, सीमा सुरक्षा बल कार्यालय नई दिल्ली के बीएसएफ के कर्मचारियों के स्थानान्तरण हेतु कूटरचित पत्र प्रेषित किया गया था, जो कूटरचित होना पाया जाने पर दक्षिण दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाना पुलिस स्टेशन पर मामला दर्ज किया गया था।
*पुलिस निरीक्षक हुये निलंबित*
ठग पुष्पेन्द्र के गिरफ्तार होने के बाद उससे पूछताछ के बाद निरीक्षक विनय यादव वर्तमान थाना प्रभारी बैराढ़ जिला शिवपुरी एवं निरीक्षक पंकज त्यागी वर्तमान थाना प्रभारी जामनेर जिला गुना को निलंबित किया गया हैं। दोनों ही निरीक्षकों ने अपने स्थानांतरण के लिये ठग पुष्पेन्द्र से संपर्क किया था और अपने मनचाहे स्थानान्तरण के लिये अनुशंसा कराकर अपराध किया था। दोनों ही निरीक्षकों को निलंबन के बाद पुलिस लाइन शिवपुरी, गुना भेजा गया है।