फैक्ट्री समेत दो घरों में चोरों का धावा

जेवरात, नगदी समेत लाखों का माल ले गए चोर
जबलपुर: गोरखपुर और गोहलपुर में चोरों ने जहां दो घरों तो खितौला में एक फैक्ट्री में धावा बोलते हुए जेवरात, नगदी समेत लाखों का माल पार कर दिया।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है। गोरखपुर पुलिस ने श्रीमती शीला चक्रवर्ती 70 वर्ष निवासी  गुप्तेश्वर वार्ड हाथीताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एस बी आई बैंक से रिटायर्ड है, लडक़े अरूनाभ चक्रवर्ती के यहां दिल्ली गयी थी।

इसी दौरान अज्ञात चोर जेवरात, नगदी समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। इसी प्रकार गोहलपुर थाने में यश सोनी  24 वर्ष निवासी गणपति विहार नंदन स्कूल के पास त्रिमूर्तिनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके घर में चोरों ने धावा बोलते हुए आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर  पार कर दिए। इसी प्रकार खितौल थाने में हितेश जैन 48 वर्ष निवासी कीर्तिनगर अधारताल ने रिेपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी सिल्वर पेपर मिल प्राईवेट लिमिटेड नाम से ग्राम हरगढ़ में फैक्ट्री है जसे लगभग 4 माह पूर्व से बंद पड़ी है। जिसकी 24 घण्टे चौकीदारी ओम प्रकाश द्वारा की जा रही है । 10 अगस्त को जब अपनी बंद पड़ी फैक्ट्री आया तो फैक्ट्री मे जाकर देखा उसकी एक 50 एचपी की ड्राईव नहीं थी ड्राईव की कीमत 1 लाख 7 हजार 118 रूपये की थी।

Next Post

बच्चों ने लिखे निबंध, महिलाओं ने गाए भजन

Sat Aug 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like