सी-विजिल एप’ पर उल्लंघन की मिली 4 हजार 555 शिकायतें

भोपाल, 09 मई  मध्यप्रदेश में नागरिकों से ‘सी-विजिल एप’ पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। आचार संहिता के 16 मार्च से 9 मई तक सी-विजिल एप पर आचार संहिता उल्लंघन की 4 हजार 555 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इन सभी शिकायतों का त्वरित निराकरण कर दिया गया है।

आधिकारिक जानकारी में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मुख्य रूप से ग्वालियर में 525, सागर में 349, दमोह में 306, उज्जैन में 273, मुरैना में 239, राजगढ़ में 198, इंदौर में 211, रीवा में 168, कटनी में 152, खरगौन में 127, सीहोर में 120, भोपाल में 135, छतरपुर में 114, नरसिंहपुर में 110 और सतना जिले में 105 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। प्रदेश के अन्य जिलों से भी इस प्रकार की शिकायतें मिली हैं।

श्री राजन ने प्रदेश के नागरिकों से आग्रह किया है कि यदि वे निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी किसी भी प्रकार की सीधी शिकायत करना चाहते हैं, तो वे ‘सी-विजिल एप’ के माध्यम से कर सकते हैं। इसके लिए संबंधित नागरिक को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ‘सी-विजिल एप’ डाउनलोड करना होगा।
श्री राजन ने बताया कि नागरिक को आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी किसी भी घटना की जानकारी होने पर फोटो या वीडियो ‘सी-विजिल एप’ पर अपलोड करना होगा। शिकायत मिलने पर अगले 100 मिनट के भीतर कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श चुनाव आचरण संहिता के उल्लंघन वाली शिकायतों के निवारण के लिए ‘सी-विजिल एप’ तैयार किया गया है। इस एप के जरिए व्यक्ति राजनैतिक दलों या प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए किसी भी तरह से धन, सामग्री, कपड़े, जेवरात आदि का वितरण करने, मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए धमकाने, मतदाताओं को स्वयं के वाहन से लाने-ले जाने, किसी भवन स्वामी की अनुमति के बिना उसके भवन या दीवारों या परिसर पर चुनाव प्रचार सामग्री चस्पा करने, लगाने या दीवार पर चुनावी विज्ञापन लिखवाने सहित अन्य प्रकार की शिकायतें कर सकते हैं।

Next Post

नीमच कलेक्टर ने एक बदमाश को किया जिलाबदर

Thu May 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नीमच, 9 मई  मध्यप्रदेश के नीमच में कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी दिनेश जैन ने एक बदमाश को तीन माह के लिए आज जिलाबदर कर दिया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार कलेक्टर श्री जैन ने आदतन बदमाश राहुल निवासी […]

You May Like

मनोरंजन