भोपाल, 30 जुलाई. पिपलानी इलाके में स्थित एक निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल से गिरकर हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया है. मर्ग जांच के दौरान पता चला कि ठेकेदार बगैर सुरक्षा उपकरण के युवक से काम करवा रहा था, जिसके कारण वह दूसरी मंजिल से जमीन पर जा गिरा था. पुलिस के मुताबिक मयंक साहू पुत्र नाथूराम साहू (26) कल्याण नगर छोला मंदिर में रहता था और मजदूरी करता था. बीती 13 अप्रैल को वह रत्नागिरी तिराहा पुरानी शराब दुकान के पीछे स्थित एक मकान पर काम करने पहुंचा था. मकान की दूसरी मंजिल पर काम करने के दौरान मयंक जमीन पर गिरकर घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था. पुलिस ने मर्ग जांच के दौरान साथ काम करने वाले मजदूरों तथा मकान मालिक के बयान लिए और शव की पीएम रिपोर्ट प्राप्त की. मर्ग जांच के दौरान पता चला कि ठेकेदार अनिल लोधी निवासी रासलाखेड़ी द्वारा बगैर सुरक्षा उपकरणों के मयंक साहू से काम करवाया जा रहा था, जिससे वह हादसे का शिकार हुआ था. इस पर ठेकेदार अनिल लोधी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
You May Like
-
5 months ago
जिले में अब तक 96.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
-
1 month ago
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में मुठभेड़ जारी
-
4 months ago
कबाड़ ट्रक को रोड में छोड़ मालिक फरार