बैजाताल में नौकायान शीघ्र ही चालू हो जाएगा

ग्वालियर : बैजाताल में नौकायान शीघ्र ही चालू हो जाएगा। इसके लिए बैजाताल के गंदे पानी को निकाला जा रहा है। इसके बाद ट्रीटेड पानी से बैजाताल को भरा जाएगा।
कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री संजीव गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार बैजाताल में भरे गंदे पानी को खाली किया जा रहा है। इसके साथ ही बैजाताल पर पीएचई एवं सीवर विभाग द्वारा चेंबर बनाने का कार्य गतिशील है।

नौकायन मरम्मत का कार्य स्थल पर शीघ्रता से किया जा रहा है। इसके साथ ही बैजाताल के अंदर की तरफ पेंटिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जिससे बैजाताल और अधिक सुंदर दिखे। साथ ही पीएचई विभाग द्वारा 1 एमएलडी प्लांट में मरम्मत का कार्य गतिशील है जल्द ही प्लांट चालू किया जाएगा। जिससे बैजाताल साफ पानी से भरा जा सकेगा।

Next Post

झाबुआ पावर प्लांट से निकल रहा राख का जहर

Sat Dec 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर के सामने फैल रही राख घंसौर (सिवनी): झाबुआ पावर प्लांट से निकली जहरीली राख के परिवहन मे लापरवाही का नतीजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंसौर के आसपास भी फैलने लगा है। प्लांट प्रबंधन को […]

You May Like