संतरागाछी और अजमेर के मध्य चलेगी स्पेशल ट्रेन

भोपाल, 05 सितंबर (वार्ता) रेलवे ने त्यौहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री दबाव को कम करने के उद्देश्य से संतरागाछी और अजमेर के बीच स्पेशल ट्रेन को 08-08 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी भोपाल रेल मंडल के अशोकनगर, गुना और रुठियाई स्टेशन से होकर गुजरेगी।

पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने आज बताया कि गाड़ी संख्या 08611 संतरागाछी-अजमेर स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से 18 नवंबर तक संतरागाछी स्टेशन से 21.20 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन 02.30 बजे अशोकनगर, 03.20 बजे गुना, 04.13 बजे रुठियाई और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 15.00 बजे अजमेर स्टेशन पहुँचेगी। इसीप्रकार गाड़ी संख्या 08612 अजमेर -संतरागाछी स्पेशल ट्रेन 03 अक्टूबर से 21 नवंबर तक संतरागाछी स्टेशन से 23.40 बजे प्रस्थान कर, दूसरे दिन 08.58 बजे रुठियाई, 09.25 बजे गुना, 10.06 बजे अशोकनगर और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 14.20 बजे अजमेर स्टेशन पहुँचेगी।

यह गाड़ी दोनों दिशाओं में संतरागाछी-अजमेर के मध्य खड़गपुर, टाटानगर, चांडिल, मुरी, रांची, लोहरदगा, टोरी, बरवाडीह, डाल्टनगंज, गढ़वारोड़, रेनुकूट, चोपन, सिंगरोली, बरगवां, सरईग्राम, ब्योहारी, खन्ना बंजारी, कटनी मुडवारा, दमोह, सागर, बीना मालखेडी, अशोकनगर, गुना, रूठियाई, अटरू, बारां, सोगरिया, बून्दी, मांडलगढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजैनगर एवं नासिराबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित एसी थ्री टियर, 12 स्लीपर, 4 सामान्य और 2 एसएलआर सहित 20 कोच रहेंगे।

 

Next Post

सोना, चांदी में तेजी

Thu Sep 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर, 05 सितंबर (वार्ता) स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना तथा चांदी महंगी बिकी। आज सोना 250 तथा चांदी 200 रुपये ऊंची बोली गई। सिक्का पूर्ववत ऊंचा बताया गया। विदेशी बाजार में सोना 2515 डालर व चांदी 2872 […]

You May Like