गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से चारों आरोपियों को जेल भेज दिया
खंडवा: फरवरी महीने में समधी की हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने दादाजी के मेले से गिरफ्तार किया। यहां सभी आरोपी अंगूठी और इसमें लगने वाले पत्थर बेचने आए थे। बिना सूचना के बहु को ससुर द्वारा घर ले आने की बात पर दोनों परिवारों में झगड़ा हुआ। एक ने दूसरे को कुल्हाड़ी दे मारी।
बाकी लोगों ने जो हाथ में आया। उसी से मारपीट शुरू कर दी थी। इलाज के दौरान बन्नी खान नाम के व्यक्ति को ज्यादा चोट आई थी। भोपाल के सरकारी अस्पताल हमीदिया में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। तभी से आरोपी फरार थे। किसी ने मोघट पुलिस को बताया कि फरार आरोपियों का परिवार दादाजी के मेले में दुकान लगाकर बैठा है। पुलिस वहां पहुंची और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बहु को लेने पहुंचे थे परिजन
फरियादी नन्ने शाह पिता बन्नी खान ग्राम नयाखेड़ा, आपचंद डाक घर- सागर ने रिपोर्ट में लिखवाया कि वह और उसका परिवार इंदौर में रहकर अंगूठी कंकड़ बेचने का काम करते हैं। उसकी पत्नी टीना बिना बताए ससुर फाजल खान के साथ इंदौर से खंडवा आ गई थी। इसी बात को लेकर वह अपने भाई अय्युब खान व सय्युब खान तथा पिता बन्नी खान के साथ ससुर फाजल खान के पास पहुंचे थे।
मोघट पुलिस
ने मेले में ही दबोचा
थाना प्रभारी मोघट रोड निरीक्षक संजय पाठक एवं उनकी टीम को मुखबिर से सूचना मिली की गुरुपूर्णिमा के अवसर पर दादाजी धाम में लगने वाले मेले में आरोपीगण समान बेचने आए हुए हैं।
पकडक़र भेजा जेल
आरोपी फाजल पिता मोर शाह, आशिक उर्फ आसिफ पिता फाजल, अलताफ उर्फ अल्ताफ पिता फाजल शाह, जुबेर खान पिता रूस्तम शाह सभी नि. ग्राम मेनाई थाना रहली जिला सागर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
समधी को दे मारी थी कुल्हाड़ी
पिताजी ने बहू टीना से कहा बिना बताए क्यों आ गई, इसी बात पर से पिताजी और ससुर के बीच बहस होने लगी। ससुर ने गाली गलोच करते हुए पिता बन्नी खान को कुल्हाड़ी उठाकर सिर पर मारी। जिससे खून बहने लगा था। वह और उसके भाई अय्युब खान व सय्युब खान बीच बचाव करने गए तो आफताब,अलताफ, जूबेर ने लकड़ी और राड से सिर व हाथ पैर में मारा। जिससे पिता व भाइयों के सिर से खून बहने लगा था। खंडवा अस्पताल फिर हमें अस्पताल भोपाल ले गए इलाज के बाद बन्ने खान की मौत हो गई थी।