जहां से होती है एंट्री, ऐसी 9 नई लोकेशन पर लगे हाईटेक कैमरे
जबलपुर:पुलिस की तीसरी आंख कहे जाने वाले सीसीटीव्ही कैमरों से अब दूसरे शहरों, राज्यों से आने वालों वाहनों की निगरानी हाईटेक और स्मार्ट सीसीटीव्ही कैमरों से होगी शहर के बॉर्डर पर जहां से वाहनों की एंट्री होती है वहां करीब 9 नई लोकेशन पर सीसीटीव्हीर कैमरे लगा दिये गए है। विदित हो कि बढ़ते अपराधों पर नकेल कसने के साथ अपराधियों की धरपकड़, चालानी कार्यवाही में सीसीटीव्ही कैमरे की अहम भूमिका होती है। वर्तमान में शहर की 627 कैमरों से निगरानी हो रही है।
डेढ माह से चल रहा था काम
पुलिस की रेडियो शाखा ने पुलिस हेड क्वार्टर (पीएचक्यू) से जिले की ऐसी नौ लोकेशन पर कैमरों की मांग की थी। जहां से दूसरे शहरों, राज्यों से वाहनों की एंट्री होती है इन स्थानों पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाने की स्वीकृति मिल गई थी। करीब डेढ़ माह से इन लोकेशन पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाने काम चल रहा था।
सर्वर का काम शुरू
सीसीटीव्ही लगाने के बाद अब सर्वर अन्य बचे हुए काम को शुरू कर दिया गया है। जिसके बाद इन कैमरों को शुरू करने के साथ निगरानी चालू हो जायेगी। ये कैमरे पुलिस के लिए अहम भूमिका निभाएंगे।
यहां भी लगेेंगे कैमरे
जिले में सीसीटीवी कैमरों की संख्या में और इजाफा किया जाना है। जहां महिला संबंधित अपराध बढ़ रहे और जहां महिलाओं की संख्या अधिक है ऐसी लोकेशन चिहिन्त करने के साथ हाईटेक और स्मार्ट कैमरे लगाने की तैयारी है।
इनका कहना है
दूसरे शहरों, राज्यों से आने वालो वाहनों पर निगरानी रखने के लिए 9 लोकेशन पर सीसीटीव्ही कैमरे लगा दिए गए है। कंट्रोल रूम से अब सर्वर का काम चल रहा है जल्द ही इन कैमरों से निगरानी शुरू होगी। इन कैमरों के जरिए चालानी कार्रवाई पर भी फोकस होगा।
जितेंद्र पटेल, एसपी, रेडियो