सड़क हादसे में दंपति समेत 4 लोग घायल 

दो गंभीर घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

भोपाल, 12 दिसंबर. जहांगीराबाद और खजूरी सड़क इलाके में हुए सड़क हादसों में एक दंपति समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक अब्दुल शमी (55) सोनिया गांधी कालोनी ऐशबाग में रहते हैं और किसानी करते हैं. बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे वह अपनी पत्नी शाजिया बेगम के साथ मोटर सायकिल से एमपी नगर से ऐशबाग घर जा रहे थे. जहांगीराबाद स्थित हुंडाई शोरूम के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने उनकी मोटर सायकिल में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही दंपति बाइक समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पति को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. पुलिस ने टक्कर मारने वाले बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इधर खजूरी सड़क इलाके में बाइक की टक्कर से बुलेट सवार दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि जतिन क्षत्रिय (24) तामिया जिला छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं और छिंदवाड़ा में बाइक शोरूम चलाते हैं. बीती 18 नवंबर को वह अपने छोटे भाई चेतन क्षत्रिय के साथ बुलेट बाइक से छिंदवाड़ा से इंदौर जा रहे थे. रात करीब सवा नौ बजे दोनों भाई खजूरी सड़क स्थित भोपाल इंदौर मार्ग पर ग्राम फंदा तूमड़ा जोड़ के पास पहुंचे, तभी एक मोटर सायकिल चालक ने उनकी बुलेट को साइड से टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही दोनों भाई सड़क पर गिरकर घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गंभीर रूप से घायल चेतन के स्वास्थ्य में लाभ नहीं होने के कारण उसे नागपुर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जतिन ने नागपुर से भोपाल आकर बुधवार को एक्सीडेंट की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

Next Post

क्रेटा कार के पहिये निकाल ले गए बदमाश 

Thu Dec 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   कई स्थानों से दोपहिया वाहन चोरी भोपाल, 12 दिसंबर. राजधानी में दोपहिया और चार पहिया वाहन चोरों के निशाने पर हैं. हबीबगंज इलाके में घर के पास खड़ी एक क्रेटा कार के दो पहिये बदमाश चोरी […]

You May Like