क्रेटा कार के पहिये निकाल ले गए बदमाश 

 

कई स्थानों से दोपहिया वाहन चोरी

भोपाल, 12 दिसंबर. राजधानी में दोपहिया और चार पहिया वाहन चोरों के निशाने पर हैं. हबीबगंज इलाके में घर के पास खड़ी एक क्रेटा कार के दो पहिये बदमाश चोरी कर ले गये और कार को ईंट के सहारे टिका गए. इधर कई अन्य स्थानों से बदमाश दोपहिया वाहन चोरी कर ले गए हैं. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार ई-6, अरेरा कालोनी हबीबगंज में रहने वाले रोहित जायसवाल मेडिकल डिवाइस का व्यवसाय करते हैं. मंगलवार रात करीब 9 बजे उन्होंने अपनी क्रेटा कार घर के बगल वाली दीवार के पास खड़ी की थी. बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे देखा तो कार के दाहिने तरफ के दोनों पहिये गायब थे और कार ईंटों के सहारे खड़ी हुई थी. चोरी गए पहियों की कीमत करीब 40 हजार रुपये बताई गई है. इधर कोहेफिजा थानांतर्गत विजय नगर लालघाटी में रहने वाले धर्मेंद्र कुमार घोड़ा नक्कास इलाके में मेडिकल दुकान चलाते हैं. मंगलवार रात उन्होंने अपनी अपाचे बाइक घर के बाहर खड़ी की और अंदर चले गए. बुधवार सुबह देखा तो उनकी बाइक चोरी हो चुकी थी. इधर शाहपुरा थानांतर्गत शैतान सिंह मार्केट विजय अहिरवार की मोटर सायकिल चोरी हो गई.

छात्र की अपाचे बाइक ले उड़े बदमाश

बागसेवनिया थानांतर्गत साकेत नगर में रहने वाला अमित बुनकर पढ़ाई करता है. मंगलवार दोपहर वह पास ही रहने वाले अपने दोस्त से मिलने गया था. अमित ने अपनी अपाचे बाइक दोस्त के घर के सामने खड़ी की और अंदर चलो गया. करीब दो घंटे बाद घर के बाहर निकला तो उसकी बाइक चोरी हो चुकी थी. इधर बैरागढ़ थानांतर्गत शेर हाथी बिल्डिंग के पास रहने वाले राजू धनराजानी केटरिंग का काम करते हैं. पिछेल दिनों उन्होंने बैरागढ़ रेलवे स्टेशन के सामने स्थित चाय की दुकान पर अपनी स्कूटर खड़ी की और ट्रेन में बैठकर शुजालपुर चले गए थे. देर रात वापस लौटे तो दुकान के सामने खड़ी उनकी बाइक गायब हो चुकी थी. आसपास तलाश करने के बाद भी जब बाइक का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

Next Post

नजीराबाद में 3 बदमाशों से चोरी की 5 बाइक बरामद 

Thu Dec 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 12 दिसंबर. नजीराबाद पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की कुल 5 बाइक बरामद की गई हैं. आरोपियों ने सभी दोपहिया वाहन नजीराबाद इलाके से ही चोरी किए […]

You May Like