नजीराबाद में 3 बदमाशों से चोरी की 5 बाइक बरामद 

भोपाल, 12 दिसंबर. नजीराबाद पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी की कुल 5 बाइक बरामद की गई हैं. आरोपियों ने सभी दोपहिया वाहन नजीराबाद इलाके से ही चोरी किए थे. आरोपियों से वाहन चोरी की अन्य घटनाओं को लेकर पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी कृष्णा सिंह ठाकुर ने बताया कि रामसजीव मीना निवासी नजीराबाद की घर के सामने खड़ी मोटर सायकिल चोरी हो गई थी. इसके अगले दिन ग्राम रुनाहा से लखन सोंधिया निवासी करनवास जिला राजगढ़ की बाइक चोरी हो गई थी. पुलिस ने दोनों ही मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था. आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की एक विशेष टीम बनाई गई थी. बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि इलाके में दोपहिया वाहन चोरी करने वालों को विदिशा जिले में देखा गया है. उसके बाद पुलिस टीम बताए गए इलाके में पहुंची और संदेही राधेश्याम भील (24), गोलू भील (22) और हरिसिंह भील (24) तीनों निवासी ग्राम रायपुरा थाना लटेरी जिला विदिशा को हिरासत में लिया. पूछताछ करने पर उन्होंने दोनों वाहन चोरी करना स्वीकार किया. थाने लाकर पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि इसके पहले ग्राम बहरावल से एक पल्सर और एचएफ डीलक्स तथा ग्राम हरीपुरा से एक पल्सर बाइक चोरी की थी. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की कुल पांच बाइक बरामद कर ली हैं. वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कृष्णा ठाकुर के साथ ही एएसआई उमेश यादव, सागर सिंह, हेड कांस्टेबल भीकम सिंह, आरक्षक देवेंद्र सिंह, मनोज धाकड़ और उपेंद्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा.

Next Post

माल लदान में जबलपुर रेल मंडल को 8 माह में 2299 करोड रुपए से अधिक की आय 

Thu Dec 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल ने पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलों में मालगाड़ियो द्वारा माल ढुलाई करके सर्वाधिक वाणिज्यिक आय अर्जित किया है. मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील के मार्गदर्शन में एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. […]

You May Like

मनोरंजन