उमरियापान(कटनी): ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के धान उपार्जन केन्द्रों से धान का परिवहन नहीं होने के कारण किसानों को धान बेचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उमरियापान जनपद सदस्य व ढीमरखेड़ा कृषि समिति के सभापति शैलेन्द्र पौराणिक ने किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम विंकी सिंहमारे को ज्ञापन सौंपा। श्री पौराणिक ने बताया कि खरीदीं केन्द्रों से धान का परिवाहन न होने से आने वाले किसानों को अपनी धान बेचने में दिक्कत उठानी पड़ रही है।
ज्ञापन में उल्लेख है कि किसानों की खरीदीं केन्द्रों से धान का समय पर परिवहन न होने के कारण किसानों को उनकी फसल का भुगतान नहीं हो रहा। इस कारण से किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा हैं। जनपद सदस्य शैलेन्द्र पौराणिक ने बताया कि किसान भाईयों को गेहूं की फसल के लिए खाद और बीज खरीदने के लिए साहुकारों के सामने हाथ फैलाने पड़ रहा है। ढीमरखेड़ा ब्लॉक पहले से ही बाढ़ से अतिवृष्टि के कारण हाल बेहाल हो गया था और किसानों की फसलें बर्बाद हो गई थी। खरीदीं केन्द्रों में किसानों की धान तुलाई तो गई लेकिन केन्द्रों से धान परिवहन न होने के कारण किसानों का भुगतान नहीं हो रहा है। जनपद सदस्य शैलेन्द्र पौराणिक, सिद्धार्थ दीक्षित ने कलेक्टर दिलीप कुमार यादव से ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के खरीदीं केन्द्रों से धान का परिवहन शीघ्र से शीघ्र कराने की मांग की है ताकि किसानों का भुगतान हो जाए।