शराब दुकान से 3 लाख नगदी और शराब लुटेरे लूटकर फरार 

 

नवभारत, न्यूज

तेंदूखेड़ा/दमोह. जिले के तारादेही थाना क्षेत्र अंतर्गत तारादेही ग्राम में शराब दुकान से बुधवार-गुरुवार की रात्रि अज्ञात लोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और पैसा लेकर मौके से एक बुलेरो चार पहिया वाहन में सवार होकर महराजपुर मार्ग की ओर भाग निकले.

घटना के बाद कर्मचारियो ने मामले की जानकारी तारादेही पुलिस को दी. पुलिस रात्रि भर लुटेरों को खोजती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

गुरुवार को तारादेही पुलिस ने शराब दुकान के कर्मचारियों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लुटेरों को खोजबीन शुरू कर दी है.

घटना को लेकर शराब दुकान के गद्दीदार राजेंद्र जयसवाल ने बताया कि रात्रि दो बजे के लगभग आवाज आई, वह दुकान बंद करके अंदर सो रहा था अज्ञात लोगों ने पहले सामने लगा गेट तोड़ एक-एक युवक अंदर आए और पैसौं से भरी रखी पेटी. उठाकर बुलेरो में सवार होकर भाग गया.

*रात्रि का था समय*

जिस समय शराबदुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया गया. उसके ठीक पहले बिजली गोल हो गई. जिसके कारण लूट करने वाले की पहचान नहीं हो पाई है, शराब के कर्मचारियों के साथ तारादेही पुलिस ने भागे लुटेरो की बुलेरो की जानकारी लेने के वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व के चैक पोस्ट पर पहुंचकर बुलेरो की खोज करने का प्रयास किया.किंतु वह मौजूद कर्मचारियों ने बताया बुलेरो निकली है लेकिन लाइट गोल होने के कारण बुलेरो और उसमें सवार लोगों की वहां भी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस पूरी रात लूट करने वाले को खोजती रही, परंतु कोई सुराग नहीं मिला है. इसकी जानकारी तारादेही थाने से मिली है.

*तीन लाख के करीब था पैसा*

गोपाल शर्मा शराब दुकान के मैनेजर ने बताया बुधवार की रात्रि दो बजे के करीब एक बुलेरो कार में सवार चार युवक तारादेही शराब दुकान पहुंचे, उनमें तीन ने पहले गेट तोड़ा. आवाज सुन राजेंद्र जायसवाल ने गेट खोला. तो तीन युवक शराब दुकान के अंदर घुस गए. यह आलम देख मौजूद कर्मचारियों ने खुदको बचाया और कमरे के अन्दर घुस गए, बाद में तीन युवक शराब दुकान में घुसे अंदर का ताला तोड़ा. उसके बाद कुछ शराब की बोतल और नगद राशि जो पूरे दिन की बिक्री थी, लगभग तीन लाख से ऊपर पेटी में रखे थे, जो पेटी सहित उठाकर ले गए.

लुटेरों ने जो घटना को अंजाम दिया है वह पूरी सीसीटीबी कैमरों में कैद भी हो गई है, मगर अभी आरोपित पुलिस की गिरफ्तार से दूर है.

 

 

*इनका कहना है*

 

तारादेही शराब दुकान से बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे अज्ञात लुटेरे 193790 रुपए नगद और शराब की कुछ बोतल लेकर बुलेरो से फरार हो गए, जिन्हें जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा.

 

राजीव पुरोहित,थाना प्रभारी तारादेही

Next Post

माढ़ोताल में दो जगह चले चाकू, पांच घायल

Thu Jan 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर । माढ़ोताल थाना अंतर्गत मदरटेरेसा और मंगेला में भी चाकूबाजी हुई जिसमें पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि राजेन्द्र उर्फ गुड्डू चौहान  निवासी मदरटेरेसा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पड़ोसी उमाशंकर दुबे, अपने […]

You May Like

मनोरंजन