जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल ने पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलों में मालगाड़ियो द्वारा माल ढुलाई करके सर्वाधिक वाणिज्यिक आय अर्जित किया है. मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील के मार्गदर्शन में एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करते हुए रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार किये जा रहे. इन प्रयासों के परिणामस्वरूप चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के आठ माह ( 01 अप्रैल 2024 से 30 नवंबर 2024) में कुल 24.60 मिलियन टन माल लदान से मंडल को 2299 करोड़ रूपये का रिकॉर्ड राजस्व प्राप्त हुआ है।
मंडल के सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधायो में वृद्धि के साथ ही जबलपुर रेल मंडल विभिन्न प्रकार की माल ढुलाई हेतु व्यापारियों एवं विभिन्न कंपनियों को शिकायत रहित सेवा प्रदान करने के प्रति कृत संकल्प है, साथ ही रेल राजस्व बढ़ाने के लिए सतत प्रयत्नशील है। जिससे कि मंडल द्वारा माल ढुलाई से उक्त बड़ी राशि प्राप्त की जा रही है।