दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ने ‘मार्शल लॉ’ लागू करने के लिए जनता से मांगी माफी

सोल, 07 दिसंबर (वार्ता) दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल ने देश में ‘मार्शल लॉ’ लागू करने के लिए माफी मांगी है।

योनहाप समाचार एजेंसी ने शनिवार को राष्ट्रपति कार्यालय के हवाले से बताया कि आगामी महाभियोग मतदान से पहले वे इसे फिर से लागू नहीं करेंगे।

श्री योल ने सार्वजनिक संबोधन में कहा, “मैं खेद व्यक्त करता हूं और उन लोगों से माफी मांगता हूं, जो ‘मार्शल लॉ’ लागू होने से परेशान हुये हैं। मैं इस ‘मार्शल लॉ’ घोषणा से संबंधित कानूनी और राजनीतिक जिम्मेदारी से बच नहीं सकता।”

एजेंसी के अनुसार, उन्होंने देश को स्थिर करने के लिए अपने कार्यकाल सहित सभी निर्णय अपनी पीपुल्स पावर पार्टी (पीपीपी) पर छोड़ दिया है।

सत्तारूढ़ पीपीपी के नेता हान डोंग-हून ने कहा, “राष्ट्रपति यून के लिए पार्टी से जल्दी पद छोड़ना अपरिहार्य हो गया है।” उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति अब अपने कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से निभाने की स्थिति में नहीं हैं।

Next Post

हारने के बावजूद रावत भाजपा में लंबी पारी खेलने के मूड में

Sat Dec 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर चम्बल डायरी हरीश दुबे विजयपुर से चुनाव हारने के बाद रामनिवास रावत खुद ही मिनिस्टरी के ओहदे से रुखसत हो गए थे लेकिन अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है, लिहाजा मिनिस्टर के रूप में […]

You May Like