हमारा प्रयास कोई गौमाता सड़कों पर न रहे: पटेल

भिंड, 07 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा भिंड जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा है कि गौ-अभ्यारण्य के लिए भूमि पर्याप्त और सुन्दर है। सुरक्षा की दृष्टि से इसमें तार फेंसिंग की जरूरत है, जिससे गौ-वंश खेतों में न जा सके। गौ-माता के लिए पर्याप्त भोजन और पानी के प्रबंध किए जाएं।
श्री पटेल ने आज जिले के ग्राम पाण्डरी में गौ-अभ्यारण्य के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हम सबका प्रयास होना चाहिए कि सड़क पर कोई गौ-माता नहीं रहे। श्री पटेल ने कहा कि गौ-शाला के लिए दो रास्ते एवं दो द्वार बनाए जाएं। उन्होंने गौ-अभ्यारण्य की तार फेंसिंग में लगने वाले समय, पानी की व्यवस्था की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत जगदीश कुमार गोमे सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Next Post

पिपरा झांसी विद्यालय के एक दर्जन से अधिक बच्चे अचानक बीमार.

Sat Dec 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यू सिंगरौली 7 दिसंबर. जिला मुख्यालय बैढ़न किस 15 किलोमीटर दूर स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय पिपरा झांसी के करीब एक दर्जन से अधिक अचानक स्कूली छात्राएं एवं एक शिक्षिका बीमार हो गई है सभी सभी बीमार […]

You May Like