राशिफल-पंचांग : 23 अक्टूबर 2024

पंचांग 23 अक्टूबर 2024:-
रा.मि. 01 संवत् 2081 कार्तिक कृष्ण षष्ठी बुधवासरे प्रात: 6/39 तदुपरि सप्तमीं तिथौ रातअंत 6/8, आद्र्रा नक्षत्रे दिन 11/23, शिव योगे दिन 1/11, वणिज करणे सू.उ. 6/22 सू.अ. 5/38, चन्द्रचार मिथुन रातअंत 5/34 से कर्क, शु.रा. 3,5,6,9,10,1 अ.रा. 4,7,8,11,12,2 शुभांक- 5,7,1.

————————————————–

आज जिनका जन्म दिन है-
उनका का आगामी वर्ष: बुधवार 23 अक्टूबर 2024
वर्ष के प्रारंभ में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. आर्थिक हानि होगी. भूमि भवन संबंधी मामलों में विवाद होगा. भावुकता पर नियंत्रण रखें. शारीरिक कष्ट होगा. शिक्षा में अरूचि रहेगी. वर्ष के मध्य में सामाजिक स्थिति में सुधार होगा. आय में वृद्धि होगी. राजनैतिक क्षेत्र में लाभ होगा. वर्ष के अन्त में निर्धारित कार्यो में सफलता मिलेगी. कर्मचारियों के सहयोग से आंशिक सफलता लाभ के योग है.

मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों के सामाजिक कार्यो और व्यवसायिक क्षेत्र में लाभ होगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को कर्मचारियों के सहयोग से लाभ होगा. कर्क राशि के व्यकितयों को राजनैतिक लाभ प्राप्त होगा. सिंह राशि के व्यक्तियों को शिक्षा में अरूचि रहेगी. व्यवधान पैदा हो सकता है. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को शासन संबंधी कार्यो में व्यस्तता रहेगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों के पूर्व निर्धारित कार्योमें सफलता मिलेगी. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को धार्मिक कार्योमें खर्च करना होगा.

————————————————–

आज का भविष्य: बुधवार 23 अक्टूबर 2024
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक चतुर, बुद्धिमान, व्यवहारकुशल, आशावान, अनुशासनप्रिय, स्पष्टवादी होगा. निर्णय करने की क्षमता इनमें अधिक होती है. अपने कार्य के प्रति सदैव सजग रहेगा. नेतृत्व प्रधान होगा. माता पिता के प्रति श्रद्धा रखने वाला होगा.

————————————————–

मेष- भय एवं चिन्ता दूर होगी. स्वास्थ्य में अनुकूलता रहेगी. व्यापार व्यवसाय में अच्छी सफलता प्राप्त होगी. आशा के अनुकूल लाभ मिलेगा.

वृषभ- अनचाहे स्थान की यात्रा होगी. आर्थिक मामलों में लाभ होगा. छोटी मोटी बातों पर चिन्ता रहेगी. शुभ संदेश प्राप्त होने का योग है.

मिथुन- उपहार तथा सम्मान मिलेगा. व्यवहारिक क्षमता से बिगड़े कामकाज बनेंगे. वाद विवाद से बचने का प्रयास करें. मित्र मिलन होगा.

कर्क- किसी महत्वपूर्ण कार्य में व्यस्त रहेंगे. पारिवारिक चिन्ता रहेगी . अधिकारी वर्ग से विवाद पराक्रम बढ़ेगा. जोखिम से सतर्क रहें.

सिंह- धार्मिक कार्यो में लगन व निष्ठा बनी रहेगी. यात्रा देशाटन में सामान का पूरा ध्यान रख्ेंा. व्यर्थ के कार्यो में धन का अपव्यय होगा.

कन्या- पारिवारिक कार्य फलीभूत होंगे. मनोरंजन पर व्यय होगा. भूमि भवन मकानादि की समस्या हल होगी. निर्माण के कार्यो पर विचार होगा.

तुला- दाम्पत्य जीवन आनन्दमय रहेगा. आपसी व्यक्ति सहयोग करेंगे. अतिथि आगमन का योग है.कामकाज में उन्नति के योग है.

वृश्चिक- आत्म विश्वास में वृद्धि होगी. व्यसन से बचने का प्रयास करें. संतान के कार्यो की प्रशंसा होगी. आय का नया मार्ग सामने आयेगा.

धनु- किसी बड़े सदस्य का सहयोग रहेगा. पत्राचार करते समय सावधानी रखें. निजी पुरूषार्थ का लाभ प्राप्त होगा. मनोरंजक यात्रा होगी.

मकर- आर्थिक कार्य बनने का योग है. पारिवारिक कार्य में गति आयेगी. स्वास्थ्य की चिन्ता रह सकती है. मित्रता उपयोगी रहेगी.

कुम्भ- धार्मिक योजनाओं में वृद्धि होगी. पारिवारिक चिन्ता रहेगी. जीवनसाथी का सहयोग बना रहेगा. आशा से अधिक सफलता मिलेगी.

मीन- व्यर्थ के विवाद से बचें. नवीन संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी. निजी पुरूषार्थ बना रहेगा. भूमि भवन के कार्यो पर विचार होगा.

————————————————–

व्यापार-भविष्य:

कार्तिक कृष्ण षष्ठी/सप्तमीं को आद्र्रा नक्षत्र के प्रभाव से अलसी, सरसों, गेहॅू, जौ, चना, चांवल, मॅूग, मोठ, के भाव में तेजी का रूख रहेगा. नारियल, दाख, सुपारी, मोला, के भाव में तेजी का रूख रहेगा. रूई, कपास, बिनौला, वायदा, विचार आज श्रेष्ठ रहेगा. भाग्यांक 5756 है.

Next Post

जम्मू कश्मीर की सुरक्षा नीति नए सिरे से बने

Wed Oct 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हाल ही में कश्मीर के गांदरबल में जिस तरह से आतंकी हमले में सात निर्दोष नागरिकों की मृत्यु हुई है वो बेहद चिंताजनक है. लंबे अर्से बाद कश्मीर में आतंकवादी हमला हुआ है, जिसमें एक साथ इतने […]

You May Like