भोपाल, 22 नवंबर. कोल्हापुर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में गेट पर खड़े एक यात्री के हाथ पर बदमाश ने झपट्टा मारा और 90 हजार का मोबाइल फोन छीनकर भाग निकला. इसी प्रकार एक युवक की जेब से 14 हजार रुपये कीमत का मोबाइल चोरी हो गया. जीआरपी ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार फरियादी नीलेंद्र सिंह गुरुवार को कोल्हापुर एक्सप्रेस में झांसी से इटारसी की यात्रा कर रहे थे. जनरल टिकट पर रसीद बनवाकर वह स्लीपर कोच के गेट पर खड़े थे. उन्होंने अपना सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन हाथ में पकड़ा हुआ था. मंडीदीप स्टेशन पर ट्रेन जब काफी धीमी हो गई तो एक बदमाश ने उनके हाथ पर झपट्टा मारकर मोबाइल फोन फोन छीन लिया और भाग निकला. छीने गए मोबाइल की कीमत 90 हजार रुपए बताई गई है. हड़बड़ी में वह बदमाश का चेहरा नहीं देख पाए थे. इटारसी स्टेशन पर उतने के बाद उन्होंने जीआरपी जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. केस डायरी आने के बाद जीआरपी रानी कमलापति में असल कायमी कर ली गई है. इधर भोपाल निवासी शहराज भोपाल जयपुर एक्सप्रेस में भोपाल से अजमेर की यात्रा कर रहे थे. उन्होंने अपना मोबाइल फोन पैंट की जेब में रखा था. स्टेशन से ट्रेन रवाना होने के पांच मिनट बाद देखा तो मोबाइल चोरी हो चुका था. जीआरपी ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
00000000
सीट के नीचे रखा महिला का बैग चोरी
भोपाल, 22 नवंबर. कर्नाटका एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला का सीट के नीचे रखा बैग चोरी हो गया. जानकारी के अनुसार नमन सैनी अपने परिवार और चाची शीतल सैनी के साथ कर्नाटका एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-3 में मथुरा से खंडवा की यात्रा कर रहे थे. उन्होंने अपना सामान सीट के नीचे रखा था. अगले दिन सुबह करीब साढ़े नौ बजे ट्रेन हरदा स्टेशन से आगे निकली तो उन्होंने अपना सामान सीट के नीचे से बाहर निकाला. इस दौरान पत चला की शीतल सैनी का एक बैग गायब हो चुका है. बैग के अंदर चांदी की बिछिया, सोने का मंगलसूत्र, एक हजार रुपये नकदी के अलावा कपड़े समेत अन्य सामान रखा हुआ था. जीआरपी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.