दंपत्ति समेत सात घायल, एक गंभीर
जबलपुर। शहर में चाकूबाज बेखौफ हो चुके हैं और हर दिन शहर की सड़कों पर लोगों का लहू बहा रहे हैं, इन्हें पुलिस का डर और खौफ नहीं है। चाकूबाजों ने 3 घंटे के भीतर शहर के चार थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की वारदातें की है जिसमें दंपत्ति समेत सात लोग घायल हो गए। जिनमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों का इलाज जारी है। पहली वारदात पनागर थाना क्षेत्र में 6:30 बजे, दूसरी 7:30 बजे घमापुर थाना क्षेत्र में हुई हैं जबकि तीसरी अधारताल थाना अंतर्गत 8 बजे और चौथी वारदात लार्डगंज थाना अंतर्गत 9:30 बजे हुई। पुलिस ने चारों ही मामलों में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी हैं।
अधारताल पुलिस ने बताया कि वेद प्रकाश बर्मन 37 वर्ष निवासी पुराना कंचनपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह प्राईवेट काम करता है। वह राहुल का टपरा झिरिया मोहल्ला में गुटका ले रहा था तभी उसके मोहल्ले का विनय बर्मन आया और पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से हमला कर कमर, जांघ, कंधे में चोट पहुंचा दी। इसी प्रकार
लार्डगंज पुलिस ने बताया कि निजामुद्दीन अंसारी 24 वर्ष निवासी पुराना पुल हामिद हसन की बाड़ी के पास गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कि लगभग 9-30 बजे वह गंजीपुरा चौराहे में चाय पीकर मछरहाई स्थित दोस्त इकबाल की दुकान पैदल जा रहा था जैसे ही मछरहाई रोड पर चूड़ी वाली दुकान के सामने पहुचा तभी सलीम बटलर निवासी गाजीनगर, आसिफ कुरैशी निवासी कसाई मंडी , परवेज अख्तर निवासी नया पुल मोतीनाला एवं चिग्गा का लड़का उसके पीछे से आये और पुराने विवाद को लेकर मारपीट करने लगे। सलीम बटलर एवं चिग्गा के लड़के ने चाकू निकाला मार दिया। सलीम बटलर चाकू खींचकर उसे जान से मारने की उद्देश्य से उसके पेट की ओर मारा। जिसके बाद सभी भाग गए। इसी तरह घमापुर में थाने में जितेन्द्र चौधरी 35 वर्ष निवासी पंचशील स्कूल के पीछे घमापुर ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि पुताई का काम करता है लगभग 7-30 बजे अपने घर के पास खड़ा था तभी मोहल्ले के पंकज श्रीवास ओैर हर्ष उर्फ पंडा द्विवेदी उसके पास आये और उससे शराब पीने के लिये 500 रूपये मांगने लगे, उसने पैसे देने से मना किया तो पंकज श्रीवास ने चाकू से उस पर हमला कर दिया। आवाज सुनकर उसका छोटा भाई पवन चौधरी बीच बचाव करने आया तो भाई को भी पंकज श्रीवास ने पीछे तरफ जांघ में चाकू मार दिया। तो दोनेां जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।
दो पक्ष भिड़े, एक दूसरे को मारे चाकू-
पनागर थाना अंतर्गत कुशनेर में दो पक्ष आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर चाकू से वार कर दिए। इसमें पति-पत्नी समेत तीन लोग घायल हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि राजू चौधरी 27 वर्ष निवासी कुशनेर ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि 6-30 बजे गांव का नितेश बर्मन उर्फ टिक्कू घर के सामने से निकल रहा था और शराब पीने के लिये पैसों की मांग करने लगा, उसने पैसे देने से मना किया तो चाकू से उसके सीना में मार दिया उसकी पत्नी बीच बचाव करने आयी तो टिक्कू बर्मन ने उसकी पत्नी के भी दोनों हाथ की कलाई मे चाकू मारकर भाग गया। वहीं नितेश बर्मन 28 वर्ष निवासी कुशनेर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि राजू चोधरी शराब के नशे में आया और चाकू से हमला कर चोट पहुंचा दी।