जबलपुर। कटंगी थाना अंतर्गत वार्ड 6 पंचमपुरा में रविवार को त्रिशूल से हमला कर बहन की हत्या करने वाला भाई पुलिस गिरफ्तार से दूर हैं। हालांकि पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही हैं पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपित गिरफ्त में होगा।
विदित हो कि वार्ड 6 पंचमपुरा थाना कटंगी में 13 साल की बालिका का उसके 15 साल के भाई से किसी बात पर विवाद हुआ था जिसके बाद भाई ने त्रिशूल से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। आरोपित भाई अपनी बहन के चरित्र पर शक करता था। बहन पड़ोस में रहने वाले एक युवक से बात करती थी जिसको लेकर वह विरोध करता था इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होते रहते थे। रविवार को भी भाई ने बहन को पड़ोसी युवक के साथ देखा था जिसके बाद उसने त्रिशूल से हमला कर हत्या कर दी थी।
टीआई पूजा उपाध्याय ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है और आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी हैं।