गिरफ्तार इंजीनियरिंग छात्रों से 4 और वाहन बरामद
न्यायालय में पेश करने के बाद सभी को जेल भेजा
भोपाल, 19 दिसंबर. पिपलानी पुलिस द्वारा हाई पावर और हाई स्पीड मोटर सायकिलों की चोरी के मामले में गिरफ्तार किए गए चारों इंजीनियरिंग छात्रों की निशानदेही पर 4 दोपहिया वाहन और बरामद कर लिए गए हैं. उसके बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. सबसे खास बात यह है कि इस बार पुलिस जीपीएस और तकनीकी मदद से दोपहिया वाहन चोरों तक पहुंची थी. करीब 20 घंटे की लगातार चौकसी के बाद आरोपियों को देर रात गिरफ्तार करने में सफलता हालिस हुई थी. जानकारी के अनुसार पिपलानी पुलिस ने पिछले दिनों चार इंजीनियरिंग छात्रों प्रवीण शुक्ला (20) निवासी अनुपपुर अथर्व त्यागी (19) निवासी ग्वालियर, संस्कार मिश्रा (19) निवासी अनूपपुर और अभिषेक सिंह (19) निवासी शहडोल को वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. आरोपियों के पास से यामाहा आर-15, अपाचे और 2 रायल इन्फील्ड बुलेट समेत 5 दोपहिया वाहन बरामद हुए थे. पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की दो बाइक शहडोल और दो बाइक अनूपपुर में छिपाकर रखी होना बताया था. चारों को न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया था. उसके बाद दोनों शहरों से बाकी चार बाइकें भी जब्त कर ली गई हैं. पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी हाई पावर और हाई स्पीड वाली बाइक चलाने के शौकीन हैं. जब परिवार वालों ने उन्हें यह बाइकें नहीं दिलवाई तो उन्होंने चोरी करना शुरू कर दिया. वह पिछले करीब छह महीने से दोपहिया वाहनों की चोरी कर रहे थे. इस प्रकार आरोपियों तक पहुंची पुलिस इलाके में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस की विशेष टीम बनाई गई थी. पुलिस के पास हर वारदात के सीसीटीवी फुटेज होते, लेकिन जब पुलिस उनको ट्रैक करती तो रायसेन के बाद उनका कुछ पता नहीं चल पाता था. रायसेन से गैरतगंज और विदिशा जाने के लिए करीब पचास किलोमीटर का रास्ता है. इस बार बज एक दोपहिया वाहन चोरी हुआ तो पता चला कि उसमें जीपीएस लगा हुआ है. पुलिस टीम तत्काल फरियादी को साथ लेकर जीपीएस की लोकेशन निकालते हुए विदिशा स्थित चिरंजीवी अस्पताल की पार्किंग तक पहुंच गयी. बीस घंटे के इंतजार के बाद मिले आरोपी आसपास के फुटेज देखने पर सुबह करीब सवा छह बजे एक नकाबपोश युवक बाइक को खड़ी करके पैदल जाते हुए दिखाई दिया. उसने अपना नकाब नहीं उतारा था. नगर निगम की एक दुकान पर उसने चाय पी, लेकिन यहां सीसीटीवी नहीं था. चाय पीने के बाद उसने दोबारा नकाब पहना और अपने साथी की बाइक पर बैठकर निकल गया. पुलिस की एक टीम सादे कपड़ों मे बाइक पर नजर रखे हुए थी. रात को पुलिस वाले आसपास जल रहा अलाव ताप रहे थे. देर रात करीब बारह बजे जैसे ही एक युवक बाइक उठाने पहुंचा, वैसे ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. उसके बाद पूरे गिरोह का खुलासा हो गया.