एनएच 30 पर रिगरा गांव के निकट हुआ हादसा
सतना : राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मैहर जिले के नादन थाना क्षेत्र अंतर्गत रिगरा गांव के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से पैदल चल रहे एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बारे में जानकारी मिलते ही आस पास के लोग भाग कर वहां पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से बुरी तरह घायल होने के चलते व्यक्ति की मौत हो चुकी है.
जिसे देखते हुए पुलिस ने आस पास के लोगों से मृतक के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया. लेकिन वहां पर मौजूद कोई भी व्यक्ति मृतक को पहचान नहीं सका. जिसे देखते हुए पुलिस ने शव को मैहर स्थित सिविल अस्पताल की मर्चुरी में भेज दिया. मृतक के बारे में सोशल मीडिया में सूचना भी प्रसारित की जाने लगी. जिसका नजीता यह हुआ कि कुछ घंटों के बाद मृतक की पहचान सामने आ गई. पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अंकित पिता चुनकाई उम्र 22 वर्ष निवासी जिग्रहट थाना सिटी कोतवाली सतना के तौर पर हुई. पुलिस के अनुसार विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर कुछ और जानकारी सामने आ सकती है. वहीं दूसरी ओर उसे टक्कर मारने वाले वाहन के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है.