ब्रूनो विश्व कप क्वालीफायर के लिए ब्राजील की टीम में शामिल

ब्रूनो विश्व कप क्वालीफायर के लिए ब्राजील की टीम में शामिल

रियो डी जेनेरियो 07 अक्टूबर (वार्ता) फ्लैमेंगो डिफेंडर फैब्रिसियो ब्रूनो को चिली और पेरू के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर के लिए ब्राजील की टीम में शामिल किया गया है।

ब्राजील फुटबॉल परिसंघ (सीबीएफ) ने बताया कि 28 वर्षीय खिलाड़ी रियल मैड्रिड के सेंटर-बैक एडर मिलिटाओ की जगह लेंगे जिन्हें मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैचों बहार होना पड़ा है।

मिलिटाओ चोट के कारण ब्राजील की टीम से बाहर किए जाने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं। इससे पहले रविवार को सीबीएफ ने घोषणा की थी कि गर्दन की समस्या के कारण रियल मैड्रिड के फॉरवर्ड विनीसियस जूनियर के हटने के बाद फुलहम के मिडफील्डर एंड्रियास परेरा को टीम में शामिल किया गया।

हाल के दिनों में टीम से बाहर किए गए अन्य खिलाड़ियों में जुवेंटस के सेंट्रल डिफेंडर ब्रेमर, एटलेटिको माइनिरो के लेफ्ट बैक गिलहर्मे अराना और लिवरपूल के गोलकीपर एलिसन शामिल हैं। ब्राजील 10 अक्टूबर को सैंटियागो में चिली से और पांच दिन बाद ब्रासीलिया में पेरू से भिड़ेगा।

पांच बार के विश्व चैंपियन ब्राजील वर्तमान में दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाइंग ग्रुप में पांचवें स्थान पर हैं और उसने पहले आठ मैचों में से केवल तीन जीते हैं। चिली और पेरू क्रमशः नौवें और 10वें स्थान पर हैं।

Next Post

यूक्रेन की ओर से लड़ रहे रूसी विपक्षी कार्यकर्ता की मौत

Mon Oct 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मॉस्को 07 अक्टूबर (वार्ता) यूक्रेन और रूस में बीच लंबे समय से चल रहे संघर्ष के बीच कीव की ओर से लड़ रहे रूस के एक प्रमुख विपक्षी कार्यकर्ता इल्दर दादिन की लड़ाई में मौत हो गई […]

You May Like