विदेश के कालेज में कराया था बेटी का एडमीशन
फीस की रकम जमा करने के बजाए खुद हड़पी
भोपाल, 28 नवंबर. बागसेवनिया पुलिस ने एक पुजारी की रिपोर्ट पर दिल्ली में रहने वाले दो लोगों के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है. आरोपियों ने पुजारी की बेटी का विदेश के मेडिकल कालेज में एडमीशन करवाया था, लेकिन फीस की राशि कालेज में जमा करने के बजाए खुद ही हड़प ली. काफी प्रयास करने के बजाए जब रकम वापस नहीं मिली तो पुजारी ने पुलिस से शिकायत कर दी. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. जानकारी के अनुसार रेलवे कालोनी बागसेवनिया में रहने वाले राजबहादुर द्विवेदी मंदिर में पुजारी का काम करते हैं. उनके एक रिश्तेदार की बेटी रूस के कालेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी. राजबहादुर को भी अपनी बेटी का एडमीशन रूस के कालेज में करवाना था, इसलिए उन्होंने रिश्तेदार से जानकारी हासिल की. रिश्तेदार ने बताया कि दिल्ली में रहने वाले मो. नदीम खान और इरफान खान विदेश के कालेजों में एडमीशन कराने का काम करते हैं. उसके बाद राजबहादुर ने दोनों से संपर्क किया तो उन्होंने एडमीशन करवाने की हामी भर दी. दोनों ने बताया था कि फिलहाल 30 लाख रुपये जमा करने होंगे और बाकी रुपये बाद देने की बात तय हुई थी. एडमीशन के बाद हड़पी फीस की रकम फरियादी ने मार्च 2029 में दोनों को तीस लाख रुपये का भुगतान कर दिया, जिसके बाद उन्होंने बेटी का एडमीशन रूस के मेडिकल कालेज में करवा दिया. कुछ महीनों बाद कालेज से फीस भरने की सूचना आने लगी. इस पर राजबहादुर ने नदीम और इरफान से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि बेटी की फीस भर दी जाएगी, इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. हालांकि दोनों ने कालेज में कोई फीस नहीं भरी. बेटी की पढ़ाई जारी रखने के लिए राजबहादुर को अलग से फीस की व्यवस्था करनी पड़ी. आरोपियों ने राजबहादुर से फीस के नाम पर 19 लाख 48 हजार रुपये हड़प लिए थे. फरियादी ने जब अपने रुपये वापस मांगे तो दोनों उन्हें लौटाने का आश्वासन देते रहे. पिछले दिनों जब उन्होंने रकम लौटने से इंकार कर दिया तो राजबहादुर ने थाने जाकर शिकायत कर दी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.