भोपाल। राजधानी के मंगलवारा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस की तत्परता से एक युवक की जान बच गई। दोपहर करीब 12 बजे अशोका गार्डन निवासी घनश्याम चौकसे (40 वर्ष) का ट्रेन से पैर कट गया।
घटना की सूचना मिलने पर चार्ली में तैनात आरक्षक शुभम और आरक्षक दिवान सिंह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने लोगों की मदद से घायल घनश्याम को ऑटो रिक्शा में हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि यदि घनश्याम को अस्पताल पहुंचने में थोड़ी भी देर होती, तो उनकी जान बचाना मुश्किल हो जाता।
जीआरपी थाने का मामला होने के बावजूद, दोनों आरक्षकों ने बिना देरी किए घायल को अस्पताल पहुंचाकर मानवता का परिचय दिया.