भोपाल, 28 नवंबर. कमला नगर इलाके में संदिग्ध हालत में मल्टी से गिरे एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. जांच के बाद ही मल्टी से नीचे गिरने के कारणों का खुलासा हो पाएगा. पुलिस के मुताबिक दीपेश सिसोदिया (26) राजीव नगर में रहता था और आटो चलाने का काम करता था. बुधवार की रात करीब आठ बजे वह किसी से मिलने के लिए नया बसेरा स्थित मल्टी पहुंचा था. कुछ देर बाद वह चौथी मंजिल स्थित छज्जे से नीचे जा गिरा. जमीन पर पहुंचने से पहले दीपेश एक शेड पर गिरा. आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो वह जमीन पर गिरकर घायल हो चुका था. उसे इलाज के लिए कमला नगर स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए रवाना किया और गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजन को सौंप दी. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि वह किन परिस्थितियों ने जमीन पर जाकर गिरा था. पुलिस सभी एंगल पर बारीकी से जांच कर रही है.
00000000
निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत
भोपाल, 28 नवंबर. पुलिस लाईन शाहजहांनाबाद स्थित एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर घायल हुए मजदूर की मौत हो गई. वह काम करते समय तीसरी मंजिल से नीचे जा गिरा था. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मर्चुरी भेज दिया है. जानकारी के अनुसार बेटालाल (45) मूलत: बांदा उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. वह मजदूरी करने के लिए भोपाल आया था. फिलहाल वह पुलिस लाइन शाहजहांनाबाद स्थित निर्माणाधीन मल्टी में काम कर रहा था और वहीं पर रहता था. बुधवार की सुबह करीब ग्यारह बजे बेटालाल बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर पुट्टी लगा रहा था, तभी अचानक उसका बैलेंस बिगड़ा और वह नीचे जा गिरा. साथियों ने उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.