दीपाली पर खरीदारी करते समय बरतें सावधानी  

सायबर क्राइम ब्रांच ने जारी की एडवाइजरी

भोपाल, 29 अक्टूबर. दीपावली का त्यौहार आते ही ग्राहकों को तरह-तरह के लुभावने ऑफर दिए जाने लगे हैं. इसी बीच सायबर जालसाज भी सक्रिय हो गए हैं, जो लोगों को ऑफर के माध्यम से चपत लगाने की पूरी तैयारी में हैं. भोपाल सायबर क्राइम ब्रांच ने एडवाइजरी जारी करते हुए सायबर जालसाजों से सतर्क रहने की अपील की है. ग्राहकों की छोटी सी लापरवाही हजारों रुपये का नुकसान पहुंचा सकती है. आज के डिजिटल युग में हर काम ऑनलाइन होने लगा है. लोग खाने-पीने से लेकर हर सामान खरीदने के लिए ऑनलाइन पेमेंट की प्रक्रिया अपना रहे हैं. इस दौरान जरा सी असावधानी लोगों को आर्थिक नुकसान भी पहुंचा रही है. सायबर क्राइम ब्रांच लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास करती है, बावजूद इसके लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं. सायबर जालसाज भी लगातार अपना पैटर्न बदलकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. त्यौहार के समय एक बार फिर से सायबर क्राइम ब्रांच ने जालसाजों से सतर्क रहने के लिए आगाह किया है.

विश्वसनीय साईट्स का करें इस्तेमाल

साइबर क्राइम ब्रांच ने इस प्रकार से अपराध से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतने की बात कही है. वर्तमान में साइबर ठगों द्वारा ओएलएक्स तथा अन्य सामान खरीदने व बेचने वाली मोबाइल एप्लीकेशन एंव साईट्स पर फर्जी लुभावने विज्ञापन दिये जा रहे हैं, जिसके लालच में आकर ग्राहक उनसे संपर्क कर सायबर ठगी का शिकार हो जाते हैं. इस प्रकार की ठगी से बचने के लिए हमेशा ऑफिशियल व रजिस्टर्ड ब्रांड स्टोर से ही खरीददारी करें तथा जिस सोशल पेज या वेबसाईट्स से आप खरीदारी कर रहे हैं, उसकी विश्वसनीयता एवं सत्यता की जांच कर लेना चाहिए.

इस प्रकार बरतें सावधानी

:- फर्जी शापिंग साईट्स से बचें, केवल विश्वसनीय वेबसाईट्स से ही खरीदारी करें. :: फर्जी ऑफर से बचें, ऑफर की प्रमाणिकता जांचें और अनजान लिंक नहीं खोलें. :- फर्जी लाटरी से बचें, ऐसे संदेशों को अनदेखा करें. :- क्यूआर कोड के फ्रॉड से बचें, केवल सत्यापित स्रोत से ही स्कैन करें. :- फर्जी चैरिटी से बचें, संस्था की वैधता की जांच करें. :- फर्जी कोरियर नंबर से बचें, आधिकारिक वेबसाईट से ही पुष्टि करें. :- फर्जी ई-कामर्स साईट से बचें, केवल विश्वसनीय भुगतान का उपयोग करें. :- सावधान रहें और सुरक्षित रहें, इस दीपावली को खुशी से मनाएं.

फ्रॉड होने पर यहां करें शिकायत

किसी भी प्रकार का सायबर फ्रॉड होने पर नेशनल सायबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 अथवा भोपाल सायबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 9479990636 पर संपर्क करें.

Next Post

अवैध गांजे के साथ पकड़ाई अधेड़ महिला 

Tue Oct 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 29 अक्टूबर. राजधानी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. तलैया पुलिस ने अधेड़ उम्र की एक महिला को पकड़ कर उसके पास अवैध रूप से रखा करीब सात […]

You May Like