नयी दिल्ली 02 जनवरी (वार्ता) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यहां वित्तीय क्षेत्र और पूंजी बाजार के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व चर्चा की।
श्रीमती सीतारमण वित्त वर्ष 2025-26 की तैयारियां कर रही है। इसी क्रम में यह उनकी यह सातवीं बैठक थी। इस बैठक में वित्त सचिव एवं दिपम सचिव, आर्थिक मामलों के सचिव, वित्तीय सेवाओं के सचिव और सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार भी शामिल हुये।
इसमें भाग लेने वालों में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ आशिष कुमार चौहान, गाजा कैपिटल के आईवीसीए गोपाल जैन, बैंक ऑफ अमेरिका के प्रबंध निदेशक राहुल बाजोरिया, बंधन बैंक के एमडी एवं सीईओ पार्थ प्रितम सेनगुप्ता, फाइनेंस इंडस्ट्री डेवलपमेंट काउसिंल के निदेशक रमन अग्रवाल, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य वित्त अधिकारी नीरज शाह, एडेलवाइज म्युचुअल फंड के एमडी एवं सीईओ सुश्री राधिका गुप्ता आदि शामिल थे।
