वायनाड, 31 जुलाई (वार्ता) केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र से सात से अधिक लोगों को निकालने वाला भारतीय वायुसेना का विमान सी130 सशस्त्र बलों की सहायता के लिए बचाव उपकरणों के साथ केरल के कोझीकोड में पहुंच गया है।
त्रिवेंद्रम के रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा, “पैंगोडे सैन्य स्टेशन से बचाव उपकरणों के साथ सैनिकों के दूसरे बेडे को लेकर रवाना हुआ भारतीय वायुसेना का विमान सी130 कोझीकोड में उतर गया है। ये सैनिक वायनाड में बचाव अभियान में शामिल होंगे।”
वहीं, भारतीय सेना की दक्षिणी कमान ने एक्स पर कहा, “बचाव अभियान जोरों पर है। सशस्त्र बलों की सभी सेवाएं नागरिक प्रशासन और आपदा राहत बलों के साथ मिलकर प्रभावित लोगों की सहायता के लिए व्यापक प्रयासों में लगी हुई हैं।” बयान में कहा गया, “सुगम पुल निर्माण और समर्पित मानवीय प्रयास के संयोजन के माध्यम से 700 से अधिक व्यक्तियों को सुरक्षित रूप से निकाला गया है।”
कमान ने कहा, “ जिन लोगों को बचाया गया है, उन्हें मुंडक्कई क्षेत्र में उचित देखभाल मिल रही है, जबकि मृतकों को नागरिक अधिकारियों द्वारा आगे की कार्रवाई के लिए चाय बागान श्रमिक कॉलोनी में स्थानांतरित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, मलबे और गाद को साफ करने के लिए यांत्रिक संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है, जो राहत एवं बचाव कार्यों में सहायता कर रहा है।”
बयान में कहा गया, “ कुल मिलाकर चिकित्सा सहायता चौकियों के साथ चार टुकड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। प्रभावित क्षेत्र हैं – वेल्लारीमेला, मुप्पिडी, मुंडेकाई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा। वहीं, 150 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। अन्य स्थानों पर बचाव कार्य जारी है।”
कमान ने कहा, “ त्रिवेंद्रम से चिकित्सा टीमों सहित दो अतिरिक्त राहत टुकड़ियों को भारतीय वायु सेना के विमान एएन-32 और सी-130 द्वारा कालीकट ले जाया जा रहा है। एक टुकड़ी के साथ एक एएन-32 विमान शाम पांच बजे कालीकट पहुंच गया है और कालीकट से प्रभावित स्थलों तक आगे की आवाजाही के लिए केरल सरकार की सहायता से समन्वय किया जा रहा है।”
कमान ने कहा, “ मद्रास इंजीनियर्स ग्रुप से इंजीनियर टास्क फोर्स (ईटीएफ) (जिसमें जेसीबी और टाट्रा शामिल हैं) तथा 110 फुट टी/एस बेली ब्रिज और बाढ़ राहत स्टोर का एक सेट बेंगलुरू से दुर्घटना स्थल तक भेजा जा रहा है।”
उन्होंने कहा “ सी-17 की मदद से दिल्ली से 110 फुट ब्रिजिंग उपकरण की आवाजाही जारी है। तीन खोजी कुत्तों को भी घटनास्थल पर भेजा जा रहा है।”