भोपाल, 25 अगस्त (वार्ता) मानसूनी सिस्टमों के सक्रिय होने के चलते मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान राजधानी भोपाल, रायसेन और टीकमगढ़ में जबर्दस्त बारिश हुयी, जिसके चलते वहां नदी नाले उफान पर बह रहे हैं। लगतार हो रही बारिश के चलते प्रदेश के लगभग सभी प्रमुख बांधों के गेट खोल दिए गए हैं।
राजधानी भोपाल में कल से जारी बारिश का यह क्रम आज दोपहर तक नहीं थमा। लगातार हो रही बारिश के चलते यहां अनेक स्थानों पर जलभराव की स्थिति निर्मित हो गयी। वहीं, भदभदा, कलियासोत और कोलार बांध के गेट खोले गए हैं। यहां पिछले चौबीस घंटों में 112़ 4 मिलीमीटर (मिमी) वर्षा दर्ज की गयी है। रायसेन में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। रायसेन में 94़ 8 मिमी वर्षा रिकार्ड की गयी है।
विदिशा में लगातार बारिश से वहीं के हालाली डेम के सभी पांच गेट एक-एक मीटर की ऊंचाई पर खोल दिए गए हैं। वहीं जबलपुर स्थित बरगी बांध के नाै गेट खोले गए हैं। विंध्य अंचल में कल हुयी बारिश के बाद बाणसागर बांध लेवल कुल भराव क्षमता के करीब पहुंच गया है। हालांकि आज दोपहर तक इसके गेट खोल नहीं गए हैं। टीकमगढ़ में भी लगातार बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते वहां के प्रमुख नदी नाले उफान पर हैं।
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिकों के अनुसार आज भी कई स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।