जबरदस्त गलन से हलाकान हुआ जनजीवन
सतना : दिसंबर के पहले पखवाड़े में ही शुरु हुई जबरदस्त गलन ने लोगों को हलाकान करना शुरु कर दिया है. गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात के इस मौसम में अब तक की सबसे सर्द रात के तौर पर शुमार होने के साथ ही न्यूनतम तापमान में सामान्य से 3.6 डिग्री की अप्रत्याशित कमी दर्ज की गई. मौसम के तीखे तेवर के सामने लोग स्वयं को असहाय महसूस करने लगे हैं.
मौसम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शहर में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस लिहाज से देखा जाए तो न्यूनतम तापमान में एक ओर जहां 24 घंटे में 0.3 डिग्री की और गिरावट देखने को मिली. वहीं यह सामान्य की तुलना में 3.6 डिग्री कम आंका गया.
इतना ही नहीं बल्कि दिन के अधिकतम तापमान में भी 24 घंटे में 1.9 डिग्री की कमी देखने को मिली. इसी कड़ी में दिन और रात के तापमान के बीच का अंतर 18 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. लगातार गिरते पारे और शुष्क हवाओं के मिले-जुले असर ने जबरदस्त गलन का एहसास कराना शुरु कर दिया. आलम यह रहा कि चटख धूप में भी सर्द हवाएं गलाने का काम करती रहीं. वहीं शाम ढलते ही हवा में जबरदस्त गलन शुरु हो गई. जिसका नतीजा यह हुआ कि देर शाम होते होते एक बार फिर से तापमान ने गोता लगाना शुरु कर दिया. कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए लोगों को आग का सहारा लेने के लिए मजबूर होना पड़ गया.