विधवा महिला की डिलीवरी हो जाने के बाद अज्ञात कारण से मौत

30 वर्षीय विधवा महिला की डिलीवरी हो जाने के बाद अज्ञात कारण से मौत, शिशु व 5 वर्षीय बच्चा हुआ अनाथ, परिजन में सिर्फ दादा ….. आखिर देखरेख करेगा कौन

 

नवभारत न्यूज (विनय असाटी ब्यूरो)

दमोह. जिला अस्पताल में इलाज रत डिलीवरी विधवा 30 वर्षीय नवविवाहिता महिला दसोदा पति स्व. मुकेश आदिवासी दमोतीपुरा रजपुरा की मौत हो जाने पर आज जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रधान आरक्षक शुभ नारायण, आरक्षक राहुल और आरक्षक रूपनारायण ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्डम कार्रवाई नायब तहसीलदार रघूनंदन चतुर्वेदी की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्डम कर शव रवाना किया है. इस दौरान रजपुरा के सरपंच संजू यादव और परिजन मौजूद रहे. बताया कि विधवा महिला का 5 वर्ष का पहले से बच्चा है इसके साथ ही विधवा महिला की डिलीवरी होने पर नवजात शिशु जिला अस्पताल में भर्ती है, विधवा महिला के परिजनों में सिर्फ सास ससुर बचे हैं, अब 5 वर्ष का बच्चा व नवजात शिशु की देखरेख के लिए कोई न होने पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई करने में पुलिस जुटी हुई है.

Next Post

मादक पदार्थों की ब्रिकी रोकने पुलिस ले रही पब्लिक की मदद 

Sat Oct 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मोबाइल नंबर 947999 3690 पर दी जा सकती है सूचना भोपाल, 19 अक्टूबर. अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए पुलिस समय-समय पर अभियान चलाकर कार्रवाई करती है. पिछले दिनों ईंटखेड़ी इलाके में बरामद […]

You May Like