मोबाइल नंबर 947999 3690 पर दी जा सकती है सूचना
भोपाल, 19 अक्टूबर. अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए पुलिस समय-समय पर अभियान चलाकर कार्रवाई करती है. पिछले दिनों ईंटखेड़ी इलाके में बरामद हुई लाखों रुपये की अवैध शराब के बाद देहात पुलिस ने अब पब्लिक की मदद लेनी शुरू कर दी है. इसके लिए एक मोबाइल नंबर जारी किया गया है, जिस पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की सूचना दी जा सकती है. जानकारी के अनुसार पिछले दिनों एसडीओपी मंजू चौहान को सूचना मिली कि ग्राम निपानिया में रहने वाला संजू उर्फ संजय जाट अपने घर से अवैध शराब की बिक्री करता है. एसडीओपी ने देर रात पुलिस टीम के साथ संजू के मकान पर छापा मारा तो घर से शराब का जखीरा बरामद हुआ. उसके घर से खुलेआम शराब बेची जा रही थी. मौके पर संजू नहीं मिला था, लेकिन शराब बेचने वाले उसके साथी अशो कटारे को पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने बेची गई शराब के 63 हजार रुपये नकदी और अवैध शराब समेत करीब 4 लाख रुपये का माल जब्त किया था. अभियान चलाकर होती है कार्रवाई देहाज जिले में कुल सात थाने आते हैं. इनमें बैरसिया, नजीराबाद, ईंटखेड़ी, गुनगा, सूखी सेवनिया, बिलखिरिया और परवलिया थाना शामिल है. यह सभी थाने भोपाल शहर के आउटर पर स्थित हैं, जहां से दूसरे जिलों की सीमाएं लगती हैं. पिछेल विधानसभा चुनाव के दौरान सीमावर्ती जिलों की पुलिस के साथ मिलकर इलाके में चेक पोस्ट बनाए गए थे, ताकि अवैध परिवहन और मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों पर नकेल कसी जा सके. एसपी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर एसपी देहात प्रमोद कुमार सिन्हा ने देहात जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि कोई व्यक्ति अवैध शराब, गांजा, चरस, अफीम जैसे अन्य मादक पदार्थों की बिक्री अथवा तस्करी करता है तो उसकी जानकारी सायबर हेल्प लाइन नंबर 947999 3690 पर दी जा सकती है. यह सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि ऐसी सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णत: गोपनीय रखा जाएगा.