इंदौर: जिले में नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के प्रकरण समय सीमा में निपटें इसके लिए जीरो टॉलरेंस रखी जा रही है।कलेक्टर आशीष सिंह ने समय सीमा में राजस्व प्रकरण निराकृत नहीं करने पर 9 तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए 44 प्रकरणों में प्रति प्रकरण के मान से 250 रुपये की पेनल्टी लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत लगाई है.
साथ ही सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ अमले पर नियंत्रण रखे और उनके कार्यों की सतत् मॉनिटरिंग की जाये. कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में आज यहां समय सीमा के पत्रों की निराकरण (टीएल) की बैठक संपन्न हुई.जिन तहसीलदारों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है उनमें तहसीलदार कनाड़िया, खुड़ेल, बिचौली हप्सी, हातोद, अपर तहसीलदार जूनी इंदौर, नायब तहसीलदार खुड़ेल, देपालपुर, हातोद तथा गौतमपुरा शामिल है।
