नगर निगम को मिलेगी 100 करोड़ की जमीन

आयुक्त बंगले के समीप वर्षों पुराने कब्जे हटेंगे
उक्त जमीन पर मल्टीलेवल पार्किंग लेगा आकार

फ्रीगंज क्षेत्र की बेशकीमती कीमती जमीन को लेकर नगर निगम में चली फाइल

उज्जैन: फ्रीगंज में व्यस्ततम क्षेत्र की बेशकीमती जमीन नगर निगम को मिलने का धीरे-धीरे रास्ता साफ हो रहा है. आयुक्त बंगले के समीप लगभग 100 करोड़ की यह जमीन है, जिसके लिए नगर निगम में फाइल दौड़ना प्रारंभ हो गई है.दरअसल वक्फ बोर्ड को लेकर केंद्र से लेकर मध्य प्रदेश में नए सिरे से कानून और नियम बनाए जाने की हलचल तेज हो गई है. वहीं देशभर में ऐसी सभी जमीनों पर जो बेजा कब्जे हो गए हैं उन्हें हटाने के लिए सरकार की मुहिम भी तेज हो गई है.

उज्जैन में भी ऐसी तमाम जमीन है जो सरकारी है और उन पर अवैध निर्माण अतिक्रमण हो चुके हैं. नवभारत द्वारा की गई पड़ताल में सामने आया कि उज्जैन नगर निगम आयुक्त से लेकर महापौर बंगले के समीप जो पुराने चद्दरों से कवर्ड की गई हुई जमीन है, वहां पर वर्षों से अवैध निर्माण अतिक्रमण कर लिए गए हैं, और व्यवसाय किया जा रहा है, इस जमीन की फाइल नगर निगम में दौड़ पड़ी है और कोर्ट कचहरी से लेकर नोटिस की प्रक्रिया चल रही है.

ग्रांट होटल के हिस्से की जमीन
नगर निगम द्वारा संचालित ग्रांट होटल महापौर बंगले, आयुक्त बंगले से सटी हुई यह जमीन दरअसल ग्रांट होटल के हिस्से की ही जमीन है. लीगल टीम अध्ययन कर रही है कि किस प्रकार से जमीन का कब्जा प्राप्त हो सकता है. यह बात कब्जाधारीयो को भी पता है कि एक दिन यह जमीन हाथ से फिसल जाना है, यही कारण है कि सभी ने टीनशेड से अस्थाई निर्माण कर रखा है. सब कुछ ठीक रहा तो नगर निगम यहां पर मल्टी लेवल पार्किंग बन सकता है

Next Post

भोजपाल महोत्‍सव मेला

Mon Dec 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल: एमएसएमई मंत्री श्री चेतन्‍य कुमार काश्‍यप ने आज यहाँ भोजपाल महोत्‍सव मेला में एकत्रित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि अगले वर्ष से इस मेले में सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्योगों के स्‍टाल भी लागाए […]

You May Like