भोजपाल महोत्‍सव मेला

भोपाल: एमएसएमई मंत्री श्री चेतन्‍य कुमार काश्‍यप ने आज यहाँ भोजपाल महोत्‍सव मेला में एकत्रित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि अगले वर्ष से इस मेले में सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्योगों के स्‍टाल भी लागाए जाएंगे। मेले को एम्‍यूजियम पार्क(मनोरंजन उद्यान) का स्‍वरूप देने का प्रयास भी होगा। इससे विराट मेले का और भी भव्‍य स्‍वरूप निखरेगा।मेलों के महत्‍व को प्रतिपादित करते हुए श्री काश्‍यप ने कहा कि मेले भारतीय संस्‍कृति का प्राचीन काल से अभिन्‍न अंग रहे है।

उन्‍होंने कहा कि राजभोज के नाम पर नौ वर्ष पूर्व प्रारंभ हुए इस मेले का विराट स्‍वरूप देखकर हर्ष का अनुभव हो रहा है। बिना किसी मंदिर अथवा धार्मिक आयोजन के इतने बड़े मेले का आयोजन करना असाधारण बात है।श्री काश्‍यप ने कहा कि राजाभोज ने तालाबों का निर्माण और लोहे को ढालने का कार्य प्रारंभ कर विकास की अवधारणा दी है। हमें इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि मेला नई उचाईयों को प्राप्‍त करेगा।

श्री काश्‍यप आज रात मेला आयोजन समिति के संयोजक विकास वीरानी और पदाधिकारियों के आग्रह पर मेला स्‍थल पहुँचे थे। मेले में पहुँचने पर संयोजक विकास वीरानी, अध्‍यक्ष सुनील यादव और अन्‍य पदाधिकारियों ने श्री काश्‍यप का पुष्‍पाहार से स्‍वागत किया। अध्‍यक्ष श्री यादव ने मंत्री जी से आग्रह किया कि वे भोपाल का नाम भोजपाल करने और मेले में वाहनों को टेक्‍स में छूट देने का प्रस्‍ताव कैबिनेट से पारित कराए। मेले में कटंगी(बालाघाट) विधायक गौरव पारधी, भाजपा नेता सवाईसिंह सिसोदिया जी और उद्योगपति शैलेन्‍द्र मनावत जी भी मंत्री जी के साथ थे। मशहूर इंडियन आइडियल गायक नितिन कुमार ने भजनों और फिल्‍मी गानों की प्रस्‍तुती देकर लोगों का मनोरंजन किया।

Next Post

सीएम मिले सिंधिया से

Mon Dec 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुख्य मंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से नई दिल्ली स्थित उनके निवास पर सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर समसामयिक एवं मध्यप्रदेश के विकास संबंधित विषयों पर […]

You May Like